Friday, July 5, 2024
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiसुकरात बोले, यह दुनिया अंदर से अंधी है

सुकरात बोले, यह दुनिया अंदर से अंधी है

Google News
Google News

- Advertisement -

सुकरात अपने युग के सबसे चर्चित और महान दार्शनिक थे। कहा जाता है कि वह असुंदर थे यानी देखने में वह काफी कुरुप थे। इसके बावजूद लोग उन्हें बहुत प्यार करते थे। उन्हें तत्कालीन शासन के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोप में मौत की सजा प्रदान की गई थी। उन दिनों जिसे मौत की सजा दी जाती थी, उसे जहर का प्याला पीने को दिया जाता था। एक बार की बात है। सुकरात के पास एक दृष्टिहीन व्यक्ति आया और उसने सुकरात से पूछा कि क्या मेरी आंखें ठीक हो सकती हैं? मैं जन्मजात अंधा हूं। सुकरात ने कुछ देर तक सोचा और फिर कहा, हां, आपकी आंखें ठीक हो सकती हैं।

लेकिन आप क्या देखना चाहते हैं? उस व्यक्ति ने कहा कि मैंने सुना है कि दुनिया बहुत खूबसूरत है। इस खूबसूरत दुनिया को देखने की मुझमें प्रबल आकांक्षा है। यह सुनकर सुकरात मुस्कुराए और बोले, आपने बिल्कुल सही सुना है। दुनिय सचमुच बहुत सुंदर है, लेकिन यह जितनी सुनने में सुंदर लगती है, उतनी देखने में नहीं है। उस व्यक्ति को यह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ। उसने पूछा कि वह कैसे? सुकरात ने जवाब दिया कि तुम्हारी आंखें नहीं हैं।

तुम बाहर से अंधे हो, लेकिन मन से तुम दृष्टि युक्त हो। तुम्हारा मन सुंदर है। लेकिन जिन लोगों की दृष्टि है, वे भीतर से अंधे हैं यानी उनके मन में छल है, कपट है, दुराचार है, लोभ है और मोह जैसी विकृतियां हैं। यह पूरा संसार अंदर से अंधा है। यहां हिंसा और अनाचार का बोलबाला है। झूठ, छल और प्रपंच इतना भरा हुआ है कि यदि तुम्हें आंखें मिल गईं तो तुम दो दिन बाद ही यह कहोगे कि मैं अंधा था, तभी अच्छा था। कम से कम यह सब कुछ तो नहीं देखता था। यह सुनकर वह आदमी सुकरात की बात समझ गया।

-अशोक मिश्र

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Amritpal Singh oath: आज लोकसभा सदस्य के रूप में सपथ लेगा अमृतपाल सिंह

जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh oath) को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल पर दिल्ली लाया जा रहा है। उन्हें अपने परिवार से मिलने की अनुमति होगी।

Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू ने TDP सांसदों के साथ जेपी नड्डा से की मुलाकात, ‘विकसित आंध्र’ पर की बात

ध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनसे ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित आंध्र’ के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया।

RJD 28th Foundation Day: लालू यादव ने कहा, अगस्त तक चली जाएगी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बेहद कमजोर है। यह सरकार इस साल अगस्त तक ही चलेगी।

Recent Comments