Laptop Battery Saving Tips: आज के समय में आसान और जल्दी काम करने के लिए हर कोई अपने साथ लैपटॉप रखता है ऐसे में अगर आप भी लैपटॉप (Laptop) का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अक्सर काम के समय उसकी बैटरी परेशान करती है और जल्दी ख़त्म हो जाती है तो आप कुछ टिप्स का इस्तेमाल करके इसकी बैटरी बचा सकते हैं आइए जानते है-
आजकल ऑनलाइन (Online) काम की मांग और जरूरत बढ़ती जा रही है आप कुछ भी देख लीजिए सब कुछ ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगा। अब कंप्यूटर को तो हर जगह ले जाना संभव नहीं है इसलिए लोग लैपटॉप अपने साथ रखते है। ऐसे में अगर आपको लैपटॉप (Laptop) पर कुछ जरुरी काम करना है और आपके पास चार्जर नहीं है या आस-पास उसे चार्ज करने का कोई साधन नहीं है तो परेशानी हो सकती है जैसे-जैसे उसकी बैटरी (Battery) कम होने लगती है आपको चिंता होने लगती है कि कहीं आपका काम सारा किया हुआ काम ख़राब न हो जाएं अब ऐसी परिस्थिति में आपको क्या करना चाहिए जिससे कम बैटरी में भी आपका काम हो जाएं तो आइए जानते है-
यह भी पढ़ें : Instagram पर गलती से डिलीट हो गई आपकी फोटो या वीडियो? तो इस तरह लाएं वापिस
अपनाएं ये टिप्स-
1 – पावर सेवर मोड : सभी जानते है कि लैपटॉप में पावर सेवर मोड (Power Saving mode) होता है ऐसे में अगर आप कभी ऐसी सिचुएशन में फंस जाएं और बैटरी चार्ज नहीं कर पाएं तो अपने लैपटॉप में तुरंत पावर सेवर मोड ऑन कर लें और उसके बाद अपना काम करें।
2 – वाई-फाई और ब्लूटूथ बंद कर दें : अगर आपके लैपटॉप (Laptop) में बेवजह वाई-फाई और ब्लूटूथ (Bluetooth) ऑन है जबकि उसका कोई इस्तेमाल नहीं किया जा रहा तो आप उसे बंद कर दें। ऐसा करने से भी आप अपनी बैटरी खत्म होने से बचा सकते है।
3 – स्क्रीन की ब्राइटनेस (Brightness) कम करें: स्क्रीन (Screen) चाहे फ़ोन की हो या लैपटॉप की उसकी ब्राइटनेस (Brightness) बैटरी पर सबसे ज्यादा असर डालती है। ब्राइटनेस को कम करने से बैटरी लम्बे समय तक टिकी रहे सकती है।
4 – ज्यादा एप्लिकेशन (Application) न खोले : अगर आप कम बैटरी में लैपटॉप चला रहे है तो कुछ चीजों का बेहद ध्यान रखें। आप जिन एप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं कर रहे है उन अनावश्यक एप्लिकेशन (Application) को तुरंत बंद कर दें इससे भी आपको बैटरी सेव करने में मदद मिलेगी।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/