परिवार के लोगों की हेल्थ के साथ किसी भी तरह की लापरवाही कोई नहीं करना चाहता है। ऐसे में Health Insurance (हेल्थ इंश्योरेंस) कराना बेहद जरुरी हो जाता है। आज हम जानेंगे एक ऐसी पॉलिसी के बारें में जो आपके पुरे परिवार से लेकर आपके नवजात बच्चे तक बेहद फ़ायदेमंद हो सकती है।
आज के ज़माने में अगर परिवार में किसी शख्स को कोई स्वास्थ सम्बंधित परेशानी हो जाती है तो मानों जैसे घर की पूरी आर्थिक स्थिति ही डगमगाने लग जाती है। मेडिकल और ईलाज के महंगे खर्चो से बचने के लिए Health Insurance काफी मददगार साबित हो सकता है। हेल्थ इंश्योरेंस के ज़रिए आप खुद को और अपने परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित रख सकते है यह मुश्किल वक़्त में बेहद काम आता है। आप अपने पुरे परिवार के लिए फैमिली फ्लोटर्स पॉलिसी (Family Floater Policy) ले सकते हैं।
क्या है Family Floater Policy
यह पॉलिसी कई देशों में लोगों को दी जाती हैं। इसमें आप माता-पिता के साथ अपने दादा और दादी को भी शामिल कर सकते हैं हालांकि अगर देखा जाएं तो पॉलिसी में बुजुर्ग माता-पिता को अलग-अलग पॉलिसियों के तहत कवर किया जाना चाहिए। ऐसा करना अच्छा काफी बेहतर रहता हैं।
आज के दौर में हर इंसान जानता हैं, कि हेल्थ इंश्योरेंस कितना जरुरी हैं ज्यादातर लोग समय रहते ही इसे करा लेते हैं घर परिवार में कोई हादसा या किसी के साथ दुर्घटना होने पर मेडिकल के तमाम खर्चो को कवर करने के लिए यह बेहद काम आता हैं। फैमिली फ्लोटर्स पॉलिसी के अंतर्गत अगर आप अपने पार्टनर के साथ मुश्किल समय में साथ नहीं हैं तो यह आपके होने वाले बच्चे के साथ आपके पार्टनर की भी बेहद मदद करेगा।
इस पॉलिसी में नवजात शिशु के इलाज के लिए डिलीवरी के 90 दिनों के बाद तक भुगतान किया जाता है। इसमें प्रीमियम भी दिया जाता हैं जिसके भुगतान के बाद आपका बच्चा भी इस पॉलिसी में कवर हो जाता है। इस पॉलिसी से आपके होने वाले बच्चे का खर्चा भी कवर हो जाता हैं। इस पॉलिसी की खासियत हैं, कि इस फैमिली फ्लोटर पॉलिसियों में आप परिवार के 15 लोगों को शामिल कर सकते हैं।