जब बात स्वाद की आएं तो आप कुछ भी करने को तैयार हो जाते है स्वाद आपको वो चीजें खाने को भी मजबूर कर देता है जिसे देखकर आप मुँह बनाते है। कुछ लोगों को करेले (Karela) की सब्ज़ी बेहद पसंद होती है लेकिन क्या कभी आपने करेले की कढ़ी खाई है नहीं तो चलिए आज जानते कि ये कैसे बनती है –
करेले के पकौड़े बनाने की विधि
कड़ी में पकोड़े (Pakode) का स्वाद लेने के लिए आपको करेले के पकौड़े बनाने होंगे इसके लिए आप 5 छिले हुए करेले लें और छोटे-छोटे टुकड़े कर एक पानी से भरे बर्तन में रख दें। अब इस पानी में एक चुटकी नमक मिलाएं और इसे 15 मिनट के लिए रहने दें। अब समय पूरा होने के बाद करेलों को पानी से बाहर निकालें और उसमें 1 कप कटा हुआ प्याज, 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच आमचूर पाउडर, नमक और 2 बड़े चम्मच बेसन, 2 बड़े चम्मच चावल का आटा मिलाएं। इन सबकों अच्छे से मिला कर मिश्रन तैयार कर लें और तेल में अपने पकोड़े तल लें।
यह भी पढ़ें : कभी खाई है लौकी की खीर, स्वाद के आगे भूल जाएंगे सब कुछ
करेले कढ़ी बनाने की विधि:
पकोड़े बनने के बाद आप करेले की कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले दही में बेसन मिला लें। इन्हें अच्छी तरह से फेटें। उसके बाद इसमें 4 कप पानी मिलाएं। उसके बाद इसमें 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर भी मिलाएं। अब गैस पर बर्तन रख कर उसमें सरसों का तेल डालें और उसमें 1/2 छोटा चम्मच मेथी, 1/2 छोटा चम्मच जीरा, 1/2 छोटा चम्मच अजवाइन और करी पत्ता से तड़का दें। उसके बाद अब तैयार किया हुआ घोल इस तड़के में डालें।
इतना करने के बाद अब इसे ढक दें और धीमी आंच पर पकने दें। कुछ समय बाद आप इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें। ये आप अपने स्वाद को ध्यान में रखकर डाल सकते है लेकिन अगर आपको अदरक पसंद नहीं है तो न डालें। जब यह अच्छी तरह पक जाए तब इसमें करेले के पकौड़े डाल दें और कुछ मिनट तक अच्छी तरह से चलाएं। अब आपका स्वादिष्ट खट्टी-मीठी करेले की कढ़ी (Karela Curry) तैयार है इसे आप अपने घरवालों को खिलाएं और खुद भी इसका स्वाद चखें।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/