भारत के कई राज्य भारी बारिश से बेहाल हैं। महाराष्ट्र से लेकर उत्तराखंड (Uttrakhand rain) तक बारिश ने तबाही मचा रखी है। महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और ठाणे की सोसायटियों में पानी भर गया है। वहीं, हिमाचल में कई जगह लैंडस्लाइड के कारण यातायात बाधित हो गए हैं। उत्तराखंड में भी लैंडस्लाइड के कारण कई सड़कों पर यातायात बंद कर दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड (Uttrakhand rain) में रूदप्रयाग जिले में मदमहेश्वर पैदल रास्ते पर गोंडार में एक पुल बह गया। इससे वहां 25 से 30 पर्यटक फंस गए हैं। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुल बहने की सूचना मिलने के बाद गोंडार के पास फंसे लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम इंस्पेक्टर अनिरूद्ध भंडारी के नेतृत्व में हेलीकॉप्टर से मदमहेश्वर से पांच किलोमीटर नीचे नानू (Uttrakhand rain) नामक स्थान पर पहुंच गई है। उनके अनुसार, वहां पर करीब 25-30 लोग हैं जिनमें से अभी तक 10 लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। अन्य लोगों को भी जल्द ही वहां से सुरक्षित स्थानों पर लाया जाएगा।
एसडीआरएफ की एक अन्य टीम भी अगस्त्यमुनि से पैदल मार्ग से होते हुए घटनास्थल पर पहुंच गयी है। पंचकेदार श्रृंखला में से एक मदमहेश्वर मंदिर उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में करीब 11 हजार फुट की उंचाई पर स्थित है। भारी बारिश (Uttrakhand rain) के कारण केदारनाथ जाने वाले रास्तों पर भी अलर्ट जारी किया गया है।