Sunday, December 22, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeELECTIONVIJ CONGRESS: अनिल विज ने कांग्रेस के घोषणापत्र को धोखे का पत्र...

VIJ CONGRESS: अनिल विज ने कांग्रेस के घोषणापत्र को धोखे का पत्र कहा

Google News
Google News

- Advertisement -

हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस (VIJ CONGRESS: )द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र को “धोखे का पत्र” करार देते हुए इसे “झूठ का पुलिंदा” कहा और सुझाव दिया कि इसे नदी में फेंक देना चाहिए।

VIJ CONGRESS: कहा, कांग्रेस का हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का दावा बेइमानी है

अनिल विज ने अम्बाला छावनी में शॉप-टू-शॉप चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह घोषणापत्र नहीं, बल्कि धोखे का पत्र है। कांग्रेस आदतन धोखेबाज पार्टी है। जब हिमाचल का चुनाव था, तब भी उन्होंने महिलाओं को 500 रुपये का सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन आज उनकी स्थिति यह है कि वे तनख्वाह तक नहीं दे पा रहे हैं। कांग्रेस का हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का दावा भी बेइमानी है। हिमाचल में उन्होंने भांग उगाने और बेचने की बात की थी। यह पार्टी चुनाव जीतने के बाद रंग बदलती है, इसका उदाहरण हमारे पड़ोस में देखा जा चुका है।”

विज ने विभिन्न बाजारों में शॉप-टू-शॉप प्रचार किया

पूर्व मंत्री विज ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनाव प्रचार को लेकर उत्साह बढ़ रहा है और यह जो जनसैलाब उठ रहा है, वह विरोधियों को पराजित कर देगा। आज चुनाव प्रचार के दौरान, अनिल विज ने सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अम्बाला के विभिन्न बाजारों में शॉप-टू-शॉप प्रचार किया। प्रचार की शुरुआत निकलसन रोड पर सदर चौक से हुई और हलवाई बाजार, सौदागर बाजार, बजाजा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, हनुमान मार्केट, कैंट थाना चौक से होते हुए भाजपा के चुनावी कार्यालय पर समाप्त हुई। सभी बाजारों की एसोसिएशनों ने पूर्व मंत्री विज का फूल-मालाओं से स्वागत किया, जबकि सौदागर बाजार के प्रधान आशीष अग्रवाल ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

कई नेता रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा नेता संजीव सोनी बब्बू, ललित चौधरी, राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, राम बाबू यादव, श्याम सुंदर अरोड़ा, बीएस बिंद्रा, नरेंद्र राणा, रवि सहगल, सुरेंद्र बिंद्रा, जितेंद्र सहगल, अनिल धीर, विनय मेहता, बिल्लू टुंडला, भारत कोछड़, सुनीता अरोड़ा, ज्योति मीत, मीनू धीमान, इकबाल ढांडा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Rajasthan Sitharaman:निर्मला सीतारमण ने तनोट राय माता मंदिर में किया दर्शन

(Rajasthan Sitharaman:) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित प्रसिद्ध तनोट राय माता मंदिर के दर्शन किए। इस अवसर...

BIHAR BPSC:तेजस्वी ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के(BIHAR BPSC:) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में विवादास्पद परिस्थितियों में आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं...

DELHI WEATHER:दिल्ली में घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली(DELHI WEATHER:) में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

Recent Comments