सर्द (weather update:)हवाओं ने राजस्थान के कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है। पिछले चौबीस घंटे में राज्य के विभिन्न स्थानों पर शीतलहर का असर देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान मौसम सामान्यत: शुष्क रहा, लेकिन कुछ स्थानों पर शीतलहर और शीत दिवस दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके अलावा संगरिया(weather update:) में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री, चुरू में 3.5 डिग्री, सिरोही में 4.7 डिग्री, बीकानेर में 4.8 डिग्री, जैसलमेर में 7.2 डिग्री और गंगानगर, नागौर तथा अलवर में 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बृहस्पतिवार सुबह राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में सर्द हवाओं ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, सर्दी का यह दौर अभी जारी रहेगा।