Monday, February 3, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaBaba Balmukund : बालमुकुंद आचार्य के Non-Veg बंद कराने के बयान...

Baba Balmukund : बालमुकुंद आचार्य के Non-Veg बंद कराने के बयान पर क्या बोली, मुस्लिम महिला ?

Google News
Google News

- Advertisement -

जयपुर की हवा महल सीट से नवनिर्वाचित विधायक बने बाबा बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सड़को पर नॉनवेज बेचने पर रोक लगाने की बात कर रहे है। आचार्य के इस आदेश को लेकर एक मुस्लिम महिला का बयान सामने आया है आइए जानते है वह क्या बोली –

राजस्थान की राजधानी जयपुर के हवामहल सीट से नए विधायक बने बीजेपी के बाबा बालमुकुंद आचार्य नतीजे आने के 24 घंटे बाद ही चर्चाओं में आ गए है। दरअसल, उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे चारों तरफ उनके बयान की बातें हो रही है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह कहते हुए नज़र आ रहे है कि शाम तक सभी गलियां साफ़ हो जानी चाहिए। जयपुर की सड़कों पर लगने वाले नॉनवेज फूड के ठेले बंद हो जाने चाहिए।

हालांकि, अपने इस बयान के बाद आचार्य बालमुकुंद ने सफाई भी दी कि उनके कहने का गलत मतलब नहीं था इस बीच एक मुस्लिम महिला का बयान सामने आया है जिसमें वह उनके समर्थन में कहती है कि बालमुकुंद के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

महिला बोली नहीं होगा कुछ बंद


महिला कहती है कि ‘मैं सभी मुस्लिम भाइयों से गुजारिश करूंगी कि बालमुकुंद के बारे में जो गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं उन पर ध्यान न दें। किसी की भी गोश्त की दुकान, होटल या ठेला बंद नहीं होगा। उन्होंने सिर्फ अवैध तरीके से चलाई जा रही दुकानों पर एक्शन लेने की बात कही है. और ऐसा तो हमारे संविधान में भी लिखा है। हम अल्लाह से डरने वाले लोग हैं , हमें किसी और से डरने की जरूरत नहीं है। इसलिए बेमतलब की अफवाहों को इग्नोर करें।

वायरल होने रहे बयान पर इससे पहले बालमुकुंद आचार्य भी सफाई दे चुके है। उन्होंने ऐसा बोलने के पीछे 5 कारण बताएं है जिसमें शहर में बने तमाम हिन्दू धार्मिक स्थलों की आस्था और स्वछता का भी सवाल है। उन्होंने कहा, ‘जयपुर में अपराकाशी इलाके में घर से ज्यादा मंदिर हैं आमेर से लेकर जयपुर तक मंदिर ही मंदिर हैं जनसंपर्क के दौरान माताएं-बहनें कहती थीं … कि मंदिर के रास्ते नॉनवेज की दूकान होने की वजह रास्ते में कुत्ते पीछे पड़ जाते थे साथ ही सड़को में नॉनवेज पड़ा रहता था।

बता दें, कि राजस्थान में रविवार को चुनाव नतीजे आने के बाद सोमवार को बालमुकुंद आचार्य अपने क्षेत्र में पहुंचे और एक सरकारी अधिकारी को फोन कर चेतावनी दी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अधिकारी से कह रहे है कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं उन्हें बंद करवाएं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments