Hepatitis एक काफी गंभीर बीमारी है। देश में हर रोज़ इसके मामले लगातार बढ़ते नज़र आरहे है। Hepatitis b-c या फिर इससे जुड़ी हुई किसी भी बीमारी के दौरान Liver के अंदर सूजन आने लगती है।
Hepatitis एक काफी गंभीर बीमारी है। देश में हर रोज़ इसके मामले लगातार बढ़ते नज़र आरहे है। Hepatitis b-c या फिर इससे जुड़ी हुई किसी भी बीमारी के दौरान Liver में सूजन आने लगती है। WHO ने इसको लेकर अपनी चिंता जताई है। हाल ही में हुए Research के मुताबिक Hepatitis c के infection ठीक होने के बाद भी मरीज की जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। BMJ में publish एक Research के मुताबिक Hepatitis B की बीमारी पूरी तरह से ठीक होने के बावजूद भी मरीजों के मरने का खतरा काफी हद तक रहता है।
यह Research करीब 20 हजार लोगों पर की गई है
Hepatitis के करीब 20 हजार मरीजों के ऊपर इस रिसर्च किया गया है। इसके अंदर ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जो की Hepatitis c के infection से पूरी तरह से ठीक हो गए थे। दरअसल, इस बीमारी के दौरान hepatitis infection के पूरी तरह से ठीक होने के बावजूद भी Liver को एक हद तक Damage कर सकता है। इसके साथ ही बहुत सी बड़ी बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। World Health Organization की जारी एक Report के मुताबिक इसको एक जानलेवा बीमारी होने का दावा किया गया है। करीब साल 2040 तक HIV और TB की तुलना में Hepatitis से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
Hepatitis c के दौरान diet कैसे होनी चाहिए?
अगर Hepatitis c की शिकायत है तो इस दौरान आपको अपनी diet का खास ख्याल रखना चाहिए। जैसे की nuts ,seeds , Pistachio , बादाम और flax seeds खाने चाहिए। साथ में चीनी और नमक को खाने से परहेज रखना चाहिए। साथ ही अपने diet में गोभी, पालक,केल की जैसी सब्जियों को शामिल करना चाहिए।
Hepatitis c होने के दौरान शरीर में दिखाई देते है कुछ इस प्रकार के लक्षण
Hepatitis c जब अपने गंभीर stage पर पहुंच जाता है तब शरीर के ऊपर कुछ ऐसे लक्षण नज़र आने लगते है। इससे लापरवाही और जान जाने का खतरा काफी हद तक बना रहता है। अगर आप भी ध्यान देंगे तब इन लक्षणों की पहचान आप भी आसानी से कर सकते है। जैसे की थकान होना , Skin का पीला होना , yellow toilet , शरीर का पीला होजाना आदि। इन स्थितिके दौरान पेट के अंदर गड़बड़ी के साथ ही भूख लगने में भी काफी दिक्कत होने लगती है। कुछ मरीजों को Hepatitis c के समय मल के रंग पीला होने के साथ acute liver failure होने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाती है।