Herbal Gulal: होली (Holi) का त्यौहार आने वाला है ऐसे में हर कोई एक- दूसरे को रंग लगाता है लेकिन केमिकल वाले रंग आपके त्यौहार का मजा किरकिरा कर सकते है। होली (Holi) के समय बाज़ारों में कई ऐसे रंग मिलते है जो आपके चेहरे की नाज़ुक स्किन के लिए बेहद खतरनाक होते है इससे बचने के लिए आप इस बार अपने घर पर ही हर्बल गुलाल (Gulal) बनाकर तैयार करें आइये जानते है कैसे –
होली (Holi) का त्यौहार मतलब रंगों का त्यौहार। रंग चाहे ज़िन्दगी के हो या होली के अगर उनमें मिलावट है तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकते है। होली (Holi) का त्यौहार पुरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन आजकल बाज़ारों में कई ऐसे रंग बेचे जाते है जिनमें कई तरह के हानिकारक केमिकल पाएं जाते है। होली (Holi) पर सभी रंग अच्छे लगते है इसलिए लोग अंदाज़ा नहीं लगा पाते कि कौन-सा रंग (Rang) उनकी स्किन को ख़राब कर सकता है। कई रंगों में कांच को पीसकर मिलाया जाता है इस तरह के रंगों को स्किन से छुटाने पर पैचेज आ जाते हैं और चेहरा ड्राई और काला नज़र आता है इसलिए इस बार आप अपने किचन में मौजूद चीजों से नेचुरल हर्बल गुलाल (Herbal Gulal) बनाकर होली (Holi) पर एक-दूसरे के लगाए।
यह भी पढ़ें : Healthy Chips: आलू के चिप्स खाकर हो गए है Bore, तो इन टेस्टी चिप्स का चखें स्वाद
कैसे बनाएं गुलाल
गुलाल (Gulal) बनाने के लिए आप अपनी किचन में रखे सामान का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको हल्दी पाउडर, अरारोट पाउडर, गेंदे के फूल और संतरे के छिलकों का पाउडर बनाना होगा। अब इस सभी पाउडर को आपस में मिला लें। अच्छे से मिलाने के बाद अब इसमें नींबू का रस और चंदन का तेल डाले। थोड़ी देर तक इन्हें आपस में मिलाने के बाद आपका गुलाल (Gulal) तैयार हो जाएगा।
ऐसे बनाएं लाल रंग
होली खेलने के लिए लाल रंग (Red Color) काफी शुभ माना जाता है और पूजा में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में आप घर में शुद्ध तरीके से लाल गुलाल भी बना सकते है। लाल गुलाब (Laal Gulal) बनाने के लिए गुड़हल की पंखुड़ियों को सुखाकर पीस लें और पाउडर बना लें। उसके बाद इस पाउडर में चावल का आटा और लाल केसर मिला लें। इस तरह आपका लाल रंग (Red Color) बनकर तैयार हो जाएगा। ऐसे ही आप कई चीजों के इस्तेमाल से नेचुरल तरीके से होली (Holi) का रंग बना सकते है और अपनी स्किन को भी सेफ रख सकते है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/