Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTDisposable cup से हो सकती है यह जानलेवा बीमारियां,आप भी होजाइए सावधान

Disposable cup से हो सकती है यह जानलेवा बीमारियां,आप भी होजाइए सावधान

Google News
Google News

- Advertisement -

Disposable cup के अंदर चाय के साथ कोई भी गर्म चीज पीने से इंसान की सेहत को काफी नुकसान हो सकता है। इसके अंदर जो भी chemical इस्तेमाल होता है, उससे cancer जैसी खतरनाक बीमारियां होने की संभावना हो सकती है।

Disposable Cup can cause Cancer
आज के समय में जमाना बदल चूका है। अब steel एवं कांच का गिलास या फिर बर्तन की जगह Disposable cup ने ले ली है। अब चाय , पानी , कॉफी के साथ कोई भी drinks पीने में Disposable Cup का ही इस्तेमाल किया जाता है। office से लेकर बड़े restaurant तक हर जगह इन्हीं cup का उपयोग किया जाता है।लेकिन क्या आपको पता है कि Disposable Cup आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है। तो चलिए जानते है इसके दौरान होने वाले नुकसान एवं डॉक्टर की सलाह

क्या Cancer का कारण बन सकता है Disposable Cup ?
Doctors का कहना है कि Disposable Cup plastic और chemical का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। अगर आप लंबे समय से इसका use कर रहे है तो यह Cancer का एक कारण बन सकता है। Doctors ने बताया की , Disposable Cup में bisphenol और bpa जैसे Chemical पाए जाते है। जो की काफी एक खतरनाक Chemical माना जाता है। जब इन Cup में चाय और गर्म पानी पीते है तब इसने अंदर मौजूद Chemical इनमें घुल जाते है और यह Chemical आपके पेट तक पहुंच जाते है , जिसके कारण Cancer का जन्म हो सकता है।

Disposable Cup से हो सकती है Thyroid जैसी बीमारियां
Doctors के मुताबिक, Disposable Cup बनाने के दौरान Chemical ही नहीं microplastic का इस्तेमाल भी किया जाता है। जिसके दौरान Thyroid जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती है। काफी लंबे वक्त तक इनके इस्तेमाल के दौरान Cancer होने की भी संभावना होसकती है। Liquor और Smoking करने वालों में Disposable Cup के इस्तेमाल से Cancer होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। इसलिए Disposable Cup के use से हमे हमेशा ही बचने की कोशिश करनी चाहिए।

Disposable Cup का विकल्प
Doctor बताते है कि कॉफी ,चाय और पानी पीने के लिए plastic और paper के इस्तेमाल से हमे बचना चाहिए। इसकी जगह हमे steel का बर्तन या फिर कुल्हड का use करना चाहिए। कुल्हड में चाय पीने के बहुत से फायदे भी होते है। इससे paper एवं plastic का इस्तेमाल भी काफी कम होता है। मिट्टी के कुल्हड में बहुत से ऐसे तत्व मिले होते है , जो की हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसलिए Disposable Cup की बजाय कुल्हड और स्टील के साथ बर्तन का use कर सकते है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments