Monday, December 23, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLIFESTYLEसिर्फ एक आसन आजमाइए और पेट की जिद्दी चर्बी से निजात पाइए

सिर्फ एक आसन आजमाइए और पेट की जिद्दी चर्बी से निजात पाइए

Google News
Google News

- Advertisement -

क्या अपने पेट की लटकती हुई मोटी चर्बी से आप भी परेशान हैं? क्या जिम जाने के बाद आपको कोई फायदा नहीं नज़र आ रहा? तो घबराइए मत आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे आसन के बारे में जिसका नाम है नौकासन, इसकी मदद से आपके पेट की चर्बी कुछ दिनों में ही कम होने लगेगी और इसका असर आपको जल्द ही देखने को मिल जाएगा। यह एक बेहद सरल आसन है जोकि आपके शरीर की मांसपेशियों को भी मजबूत बनाता है। यह फिजिकल हेल्थ को सुधारने में सहायक है। आइए जानते हैं नौकासन के बारे में और विस्तार से।

पेट की चर्बी को कम करता है नौकासन
नौकासन दो संस्कृत शब्दों से मिलकर बना है नौका और आसान। नौका का अर्थ होता है नाव और आसन का अर्थ होता है सीट। इस आसन के अभ्यास के दौरान आपका शरीर नाव की मुद्रा में आ जाता है। इसे नियमित रूप से करने से पेट की चर्बी केवल कुछ ही दिनों में कम हो सकती है। दरअसल जब आप इस आसन को करते हैं तो आपके पेट की मसल्स में खिंचाव आता है। जिससे मसल्स संकुचित हो जाते हैं। जोकि पेट की चर्बी को कम करने में मददगार होते हैं। इस आसन का अभ्यास करने के दौरान पेट की अंदरूनी मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है जिससे कि ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है। यह आसन एब्स बनाने के लिए भी बेहद मददगार साबित होता है। इससे पेट के साइड की भी चर्बी कम होती है। रोजाना करीब 20 मिनट तक इस आसन को करने से कुछ ही इन में आपको रिजल्ट नज़र आने लगेगा। हालांकि इसके साथ साथ आपको अपने खाने पर भी ध्यान देने की जरूरत है। आपको अपनी डाइट में फाइबर युक्त, कम कैलरी वाला आहार शामिल करना चाहिए।

नौकासन करने के और भी कई फायदे
नियमित रूप में नौकासन करने से पेट और पीठ की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। इसके अलावा पैर और बाहों की मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं। यह आपके शरीर को टोन करने में मदद करता है। यह शरीर के निचले हिस्से को भी मजबूत बनाने में मदद करता है। इसके अलावा इस आसन से पाचन संबंधित बिमारियों से छुटकारा मिलता है और लीवर और पेनक्रियाज को भी यह मजबूत बनता है।

कैसे करें नौकासन?

  • सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं,इस दौरान पैरों को एक साथ रखें।
  • हाथों को अपने शरीर के बगल में लगाकर रखें।
  • अब गहरी सांस लें और सांस छोड़ते हुए छाती और पैरों को जमीन से ऊपर उठाएं।
  • इसके बाद अब बाहों को पैरों के नीचे की तरफ रखें।
  • अब धीरे धीरे बाँहों को ऊपर की ओर लाएं।
  • ऐसा करने से आपके पेट की मांसपेशियों के सिकुड़ने से नाभी के आस पास के क्षेत्र में तनाव महसूस होगा।
  • इसके बाद इस मुद्रा में रहते हुए गहरी सांस लेते रहें।
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Punjab UP:पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

उत्तर प्रदेश के (Punjab UP:)पीलीभीत में सोमवार तड़के जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गुरदासपुर (पंजाब) में...

delhi weather:दिल्ली में हल्की बारिश,तापमान8.6 डिग्री सेल्सियस

दिल्लीवाले सोमवार(delhi weather:) सुबह हल्की बारिश और धुंध के साथ उठे, और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथीन में लगा दंत चिकित्सा शिविर

सुबह खाने के बाद व रात को सोने से पहले अवश्य करें ब्रश :डिप्टी सिविल सर्जन एवं डेंटल सर्जन डॉ रामेश्वरीकैंसर से बचने...

Recent Comments