घर में बढ़ती जरूरतों को देखते हुए और अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए आजकल अधिकतर दोनों पेरेंट्स बाहर जाकर काम करने लगते हैं। ऐसे में अगर आप संयुक्त परिवार में रह रहे हैं तो घर के बड़े बुजुर्ग बच्चों का ध्यान रख लेते हैं। लेकिन परेशानी उस परिवार में होती है जहां माता पिता दोनों वर्किंग होते हैं और घर पर बच्चा अकेला रहता है। अगर आप भी वर्किंग पैरेंट्स हैं और आपका बच्चा घर पर अकेला रहता है तो ऐसे में कुछ बातों को बिलकुल भी न भूलें।
बच्चे को घर पर अकेले छोड़ते समय जरूर ध्यान में रखें ये बातें
- चूंकि यह आदत संयुक्त परिवार हो या अकेले रहने वाले वर्किंग पेरेंट्स दोनों के लिए ही अपनाना बेहद जरूरी है। लेकिन वर्किंग पेरेंट्स जो की बच्चों को घर में अकेला छोड़ते हैं इस काम को लेकर बिलकुल भी लापरवाही न बरतें। घर से बाहर जाने और खाना पकने के बाद माता पिता यह सुनिश्चित कर लें कि गैस के सभी नॉब बंद हैं। इसके साथ ही सिलेंडर के नॉब को निचे से भी अच्छी तरह से बंद कर लें।
- घर पर छोटा बच्चा अकेला रहता है तो ऐसे में घर से जाने से पहले बीजली के सभी बोर्ड पर टेप लगाकर जाएं और यह सुनिश्चित करें कि कहीं किसी बोर्ड से बिजली तो नहीं आ रही है जिससे कि बच्चे को करंट का खतरा ना हो। इसके अलावा जमीन पर या बच्चे की पहुंच में आने वाली सभी तारों को अच्छी तरह से लपेटकर रख दें।
- घर में मौजूद सभी नुकीली चीजों को बच्चे की पहुंच से जितना हो सके उतना दूर रखें। इनमें कैंची, चाकू, सुई जैसी धारदार चीजें शामिल हो सकती हैं।
- घर पर बच्चे को अकेला छोड़ने से पहले उसे अच्छी तरह समझाकर जाएं कि अगर उसे किसी भी बात से डर लगे तो ऐसे में उसे किस व्यक्ति और किस नंबर पर कॉल करना है। यदि बच्चे को नंबर याद होने में कोई परेशानी आ रही हो तो ऐसे में आप इमरजेंसी नंबर को फ्रिज पर भी चिपका सकती हैं ताकि जरूरत पड़ने पर बच्चा उसका इस्तेमाल कर सके।
- अगर आप चाहें तो ऐसे में अपने भरोसेमंद पड़ोसियों या किसी दोस्त को भी बच्चे पर नज़र रखने के लिए कह सकते हैं।