Wednesday, February 5, 2025
22.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeSPORTSCricketRahul Dravid: जाते-जाते द्रविड़ ने कोहली को सौंप दी यह बड़ी जिम्मेदारी

Rahul Dravid: जाते-जाते द्रविड़ ने कोहली को सौंप दी यह बड़ी जिम्मेदारी

Google News
Google News

- Advertisement -

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम इंडिया अजेय रहकर टी20 विश्व कप जीतने में कामयाब रही। इस जीत के हीरो विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ी रहे। हालांकि, पर्दे के पीछे का असली हीरो तो टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ही हैं। विश्व कप का फाइनल टीम कोच के तौर पर उनका आखिरी मैच था। उन्होंने भारत को चैंपियन बनाया और युवाओं की फौज खड़ी की। हालांकि, जाते-जाते उन्होंने मैन ऑफ द मैच विराट कोहली को एक बड़ा काम सौंप दिया।

क्या काम सौंपा द्रविड़ (Rahul Dravid) ने

भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान कोच (Rahul Dravid) ने कोहली से कहा कि तीनों सफेद तो हासिल कर लिए, एक लाल बाकी है। उसे भी हासिल कर लो। उनकी कही बातें भारतीय ड्रेसिंग रूम के जश्न के वीडियो में साफ सुनी जा सकती हैं। आईसीसी ने इस विडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाला है। तीन सफेद से मतलब है टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी। कोहली इन तीनों जीत का हिस्सा रहे हैं। अब बस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल जीतना बाकी है।

टी20 से संन्यास ले चुके हैं कोहली

बात दें कि भारत दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल (2021 में न्यूजीलैंड से और 2023 में आस्ट्रेलिया से) हार चुका है । कोहली ने विश्व कप जीतने के साथ टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। विडियो में दिख रहा है कि वह द्रविड़ (Rahul Dravid) के इस बयान पर मुस्कुराकर रह गए। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव भी हैं जिन्होंने फाइनल में डेविड मिलर का शानदार कैच लपका था। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को समझने में उन्हें कम से कम दो दिन लगेंगे।

अर्शदीप ने कहा, आत्मविश्वास से क्या हासिल नहीं हो सकता

यादव ने कहा कि अभी कुछ महसूस नहीं हो रहा। समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि आत्मविश्वास से क्या हासिल नहीं हो सकता। भारतीय टीम फिलहाल बारबडोस में ही है क्योंकि तूफान बेरिल की चेतावनी के कारण उड़ान सेवाएं निरस्त हैं। भारतीय टीम को दुबई के रास्ते न्यूयॉर्क से अमीरात की उड़ान लेनी थी। एक सूत्र ने बताया कि टीम को चार्टर्ड उड़ान से वापिस लाया जा सकता है। भारतीय दल में सहयोगी स्टाफ, परिवार और अधिकारियों समेत 70 सदस्य हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments