Monday, October 7, 2024
29.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeSPORTSCricketSL vs BAN :  बाग्लादेश से हारकर श्रीलंका CWC के सेमी फाइनल...

SL vs BAN :  बाग्लादेश से हारकर श्रीलंका CWC के सेमी फाइनल से बाहर

Google News
Google News

- Advertisement -

SL vs BAN : वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से हुआ। सोमवार के इस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 10 विकेट पर 279 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 282 रन बना लिए। इस तरह तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ श्रीलंकाई टीम सेमी फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

SL vs BAN : चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर

इस मुकाबले में नजमुल हुसन शंटो और कप्तान शाकिब अल हसन ने अर्धशतक लगाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी हुई। श्रीलंका (SL vs BAN) की ओर से चरिथ असलंका ने शतक लगाया। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ लगातार छह हार के क्रम को भी तोड़ दिया। टीम अब आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। श्रीलंका भी आठ मैच में दो जीत से चार अंक के साथ आठवें स्थान पर है। पाकिस्तान और आईसीसी विश्व कप 2023 की शीर्ष सात टीम पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी।

SL vs BAN : भारत और दक्षिण अफ्रीका में सेमी फाइनल

बांग्लादेश और इंग्लैंड के बाद श्रीलंका भी सेमी फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। भारत और दक्षिण अफ्रीका सेमी फाइनल (IND vs SA Semi Finals) में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे में पांच टीमें सेमी फाइनल के बाकी दो स्थानों के लिए दावेदारी कर रही हैं। हालांकि, इनमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दावा ज्यादा मजबूत है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड किस्मत भरोसे सेमीफाइनल खेल सकते हैं।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी रही शानदार

Towhid Hridoy and Tanzim Hasan Sakib compliment each other after winning the ICC Men's Cricket World Cup match against Sri Lanka, in New Delhi.
New Delhi: Bangladesh’s Towhid Hridoy and Tanzim Hasan Sakib compliment each other after winning the ICC Men’s Cricket World Cup match against Sri Lanka, in New Delhi.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी शानदार रही। शंटो ने 90 रन की पारी खेली। वहीं, शाकिब ने 82 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट की 149 गेंद में 169 रन की साझेदारी हुई। यह श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश की किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने तीन विकेट लिए। एंजेलो मैथ्यूज को दो विकेट मिले। महीश तीक्षणा ने भी दो विकेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

नहीं चले श्रीलंकाई बल्लेबाज

श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने 105 गेंद में 108 रन, की पारी खेली। यह उनका करियर का दूसरा शतक है। असलंका ने धनंजय डिसिल्वा (34) के साथ छठे विकेट के लिए 78 और सदीरा समरविक्रम (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तंजीम हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। इन्होंने 80 रन देकर तीन विकेट चटकाए। शरीफुल इस्लाम ने दो और कप्तान शाकिब अल हसन ने दो विकेट चटकाए।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

NIA ने जम्मू-कश्मीर समेत पांच राज्यों में की छापेमारी, जैश आतंकी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश...

Naxalism पर वार, 9 महीनों में 202 माओवादी ढ़ेर, 700 से ज्यादा ने किया सरेंडर

केंद्रीय गृह मंत्रालय की रणनीति के कारण नक्सल (Naxalism) प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण सफलता मिल रही है। इस साल के पहले...

RSS-Mohan Bhagwat: मोहन भागवत का आह्वान, हिंदू समाज को एकजुट होने की आवश्यकता

आरएसएस सरसंघचालक मोहन(RSS-Mohan Bhagwat: ) भागवत ने हिंदू समाज को अपनी सुरक्षा के लिए भाषाओं, जाति और प्रांत के भेदभाव और विवादों को समाप्त...

Recent Comments