T20 World Cup Semifinals 2024 : ICC ने मैच कराने के लिए किए हैं अपने नियमें में बड़े बदलाव
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup Semifinals 2024) के दूसरे सेमी फाइनल में आज भारत और इंग्लैंड (IndvsEng) के बीच मुकाबला होगा। इस बीच दोनों टीमों के बीच टॉस हो गया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
पहले सेमी फाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हरा दिया है। इससे फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम तय हो गई है। भारत का मुकाबला गुयाना में होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला शुरू होने से पहले बारिश हुई है। मैच के दौरान भी बारिश होने की आशंका जताई गई है। ऐसे में मैच धुल भी सकता है। आईसीसी हालांकि इस मैच को कराने की कोशिश में जुटा है। इसके लिए उसने पहले के नियमों में भी कुछ बड़े बदलाव किए हैं, ताकि यह मैच हो सके। तो आइए जानते हैं कि वो बदलाव कौन कौन से हैं…
T20 World Cup Semifinals 2024 : बढ़ा दी गई कट ऑफ टाइम
आईसीसी ने इस मैच (T20 World Cup Semifinals 2024) को कराने के लिए कट ऑफ टाइम में भी बढ़ोतरी की है। यह नियम फाइनल के लिए भी बदला गया है। पहले दोनों सेमी फाइनल मुकाबले के लिए 250 मिनट बढ़ाए गए हैं। बता दें कि किसी आम टी20 मैच में कट ऑफ टाइम 90 मिनट का होता है। इसका मतलब है कि बारिश की वजह से खेल रुकने के डेढ़ घंटे के बाद से हर चार मिनट पर दोनों टीमों के हिस्से से एक-एक ओवर कटने लगते हैं।
नियम के मुताबिक पहले चार मिनट पर पहली टीम और अगले चार मिनट में दूसरी टीम का एक ओवर घटाया जाता है। इसके बाद एक फाइनल कट ऑफ टाइम तय किया जात है। अगर टाइम उससे भी ज्यादा हुआ तो मैच रद्द कर दिया जाता है। इस टी20 विश्व कप में इन 90 मिनट को बढ़ाकर 120 मिनट कर गई थी। वहीं, सेमी फाइनल (T20 World Cup SemiFinals 2024) के लिए यह 250 मिनट एलोकेट किया गया है।
T20 World Cup Semifinals 2024 : 10-10 ओवर में तय होगी जीत-हार
इस के विश्व कप (T20 World Cup Semifinals 2024) में एक बदलाव दोनों टीमों के मिनिमम ओवर खेलने के लेकर भी हुआ है। यह तय किया गया है कि आखिर कितने ओवर दोनों टीमें खेलें कि नतीजा निकल सके।
दरअसल, सुपर-8 तक के सभी मैचों में नियम था कि अगर मैच में बारिश होती है तो डकवर्थ लुईस नियम से खेल का नतीजा निकालने के लिए एक टीम को पांच ओवर खेलना जरूरी था। अगर डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल हुआ तो लक्ष्य का पीछा कर रही टीम को कम से कम पांच ओवर खेलना होगा तभी नतीजे आएंगे।
लेकिन, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए इस लिमिट को बढ़ाकर 10-10 ओवर कर दिया गया है। इससे यह हुआ कि नतीजे के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी।
इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला किया
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले इस सेमी फाइनल (T20 World Cup 2024) मैच के टॉस में देरी हुई। बारिश के कारण अंपायर ने पौने नौ बजे टॉस कराने का फैसला किया था। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय है। वहीं, इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया और सुपर-8 में दक्षिण अफ्रीका से हार चुकी है। इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/