Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeUPअलीगढ़ में गांधी पार्क चौराहे पर अवैध ऑटो स्टैंड के रूप में...

अलीगढ़ में गांधी पार्क चौराहे पर अवैध ऑटो स्टैंड के रूप में तब्दील

Google News
Google News

- Advertisement -

अलीगढ़। जाम की समस्या को दूर करनेके लिए भलेही गांधी पार्क बस अड्डे सेबसों का संचालन बंद कर दिया गया हो। पर शहर अब भी उसी प्रकार रेंगता हुआ चल रहा है। बसेंन होने की वजह ऑटो चालकों ने गांधी पार्क चौराहे को अवैध स्टैंड के रूप में बना डाला है। जिससे और भी विकराल जाम की समस्या से राहगीरों को गुजरना पड़ रहा है।
एक दिन पहले कमिश्नर के आदेश पर गांधी पार्क बस अड्डे से रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया। जिसके बाद बसों को मसूदाबाद और सूतमील चौराहे से संचालन किया जा रहा है।

अनुबंधित बसें बस अड्डे पहुंची पर अधिकारियों की सख्ती

बुधवार को सुबह पुलिस का पहरा कम रहा तो कुछ अनुबंधित बसें बस अड्डे पहुंची पर अधिकारियों की सख्ती पर उन्होंने बसों को मसूदाबाद बस अड्डे पर खड़ा कर दिया जिसके मसूदाबाद से बसों का संचालन किया गया। यात्री टीर्री और ऑटो की मदद से मसूदाबाद बस अड्डे से आते रहे। जिसके बाद वहीं से अपनी यात्रा की। पर जिस जाम के लिए बसों का संचालन बंद किया गया है। वह सफल होता नजर नहीं आ रहा है। अब ऑटो वालों में वहां अपना अवैध स्टैंड स्थापित कर लिया है। ट्रैफिक पुलिस के सामने की बेतरतीब तरह ऑटो खड़े कर जाम का कारण बनते रहे। जिससे सासनी गेट, मीनाक्षी पुल की ओर जाने वाले यात्रियों का जाम का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े: CM योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- “अगर राम को मानते तो…”

भारी वाहनों का प्रवेश में शहर में बंद कर दिया गया
नुमाइश की वजह से भारी वाहनों का प्रवेश में शहर में बंद कर दिया गया है। जिससे बुधवार को सारसौल चौराहे पर भारी जाम देखने को मिला। हालत यह रही कि एक एक लेन को फ्री होने होने में आधे घंटे लग रहे थे। खैरेश्वर की ओर से आने वाली सड़क पर भारी वाहनों का लोड अधिक रहा। वहीं बरौला की तरफ से आने वाली ट्रैफिक का लोड भी अधिक रहा। मसूदाबाद से निकली बसें सारसौल चौराहे पर जाम में फंसी रही। जाम इतना रहा कि ऑटो और टीर्री से जाने वाले यात्री पैदल चलने को मजबूर रहे।

बसें मसूदाबाद और सारसौल तक आती रही
बुधवार को दोपहर तक कुछ बसें मसूदाबाद और सारसौल तक आती रही। पर जैसे ही नुमाइश का समय हुआ बसों को शहर के बाहर से ही लौटा दिया गया। दिल्ली से आने वाली बसों को बौनेर चौराहे से वापस दिल्ली भेज दिया गया। वहीं आगरा हाथरस से आने वाली बसों को सासनी गेट से लौटा दिया गया। यही नहीं सासनी गेट और बौनेर पर जहां दो दिन पहले तक कोई दुकान नहीं थी। अब वहां ढाबे और दुकानें खुल गई हैं।

सिटी बसों का हुआ संचालन
गांधी पार्क बस अड्डे से बुधवार को सिटी बसों का संचालन किया गया। गांधी पार्क से हरदुआगंज, बौनेर तिराहा, सासनी गेट तक बसों का संचालन किया गया। इन तीन रूटों पर कुल नौ बसों को संचालन किया जा रहा है। जिससे आगरा, दिल्ली और बुलंदशहर जाने वाले यात्रियों को बेहद सुविधा मिल ही है। क्योंकि शहर के बाहर रोडवेज बसों को रोक दिया जा रहा है। वहां खड़ी बसों को सिटी बसों की बदौलत सवारी मिल रही है। गांधी पार्क बस अड्डे से रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। अब यहां से सिटी बसों को संचालित किया जा रहा है। बसें नहीं है फिर भी जाम की समस्या जस की तस है।

खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Punjab UP:पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

उत्तर प्रदेश के (Punjab UP:)पीलीभीत में सोमवार तड़के जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गुरदासपुर (पंजाब) में...

Pm Charan Singh:प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री (Pm Charan Singh:)नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने...

Recent Comments