Friday, July 5, 2024
32.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTUP Hathras Stampede Live: हाथरस में सत्संग में भगदड़, 90 लोगों के...

UP Hathras Stampede Live: हाथरस में सत्संग में भगदड़, 90 लोगों के मरने की आशंका

Google News
Google News

- Advertisement -

हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ (Hathras Stampede) मच गई। पुलिस के मुताबिक इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे ही भीड़ निकलनी शुरू हुई, तो भगदड़ मच गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले डीएम आशीष कुमार ने हादसे में 50 से 60 लोगों के मरने की पुष्टि की थी। उनका कहना था कि अभी भी मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, खबर आ रही है कि इस घटना में अब तक 90 लोगों की मौत हो गई है।

UP Hathras Stampede: योगी ने दिए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश

हाथरस की घटना (Hathras Stampede) पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सिकन्दराराऊ के थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि इस थाना क्षेत्र के फुलराई गांव में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें। इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य घायल हो गए हैं।

एटा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश चंद्र त्रिपाठी और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया है कि भगदड़ (Hathras Stampede) में मारे गए 27 लोगों के शव एटा के पोस्टमार्टम हाउस भेजे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मंत्री संदीप सिंह घटनास्थल की ओर रवाना

इस बीच यूपी सरकार के मंत्री संदीप सिंह भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि सीएम ने निर्देश दिया है कि हाथरस में जहां हादसा हुआ है वहां पहुंचें और मामले को देखें। साथ ही सरकार की ओर से आवश्यक निर्णय लें। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी शोक व्यक्त किया

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्य​क्त की है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की खबर हृदय विदारक और दिल को झकझोर देने वाली है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Andhra Pradesh: चंद्रबाबू नायडू ने TDP सांसदों के साथ जेपी नड्डा से की मुलाकात, ‘विकसित आंध्र’ पर की बात

ध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनसे ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित आंध्र’ के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया।

Hisar firing incident: गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारी नाराज, बंद के एलान से बाजार सुनसान

हरियाणा के हिसार में कार शोरूम पर गोलीबारी मामले में गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारियों ने बंद का एलान किया है।

Delhi liquor scam: केजरीवाल की जमानत याचिका पर CBI से जवाब तलब

आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले (Delhi liquor scam) में दिल्ली हाई कोर्ट ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जवाब तलब किया है। दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत याजिका दायर की है। उसी के संबंध में कोर्ट ने सीबीआई से जवाब तलब की है।

Recent Comments