प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के रूस दौरे (PM Modi Russia Visit) पर हैं। रूस दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस बातचीत के दौरान आतंकवाद से निपटने, यूक्रेन युद्ध और अन्य वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने इस दौरान भव्य स्वागत के लिए सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।
PM Modi Russia Visit: स्वागत के लिए जताया आभार
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि मेरे मित्र मैं आपका इस भव्य सम्मान के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं। भारत में हुए लोकसभा चुनाव में हमें अभूतपूर्व विजय मिली। उसके बाद आपकी शुभकानाओं के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। मांर्च महीने में आपकी भी विजय हुई। मेरी तरफ से आपको बहुत शुभकामनाएं।
PM Modi Russia Visit: यूक्रेन मुद्दे पर हुई चर्चा
इस बैठक (PM Modi Russia Visit) के दौरान भारत के प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन मुद्दे पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि वैसे तो हमारा द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम 25 वर्ष से चल रहा है। शायद ये बैठक ऐसी है कि जिस पर पूरी दुनिया का ध्यान केंद्रित है। मेरी इस यात्रा के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। कल आपने मुझे अपने निवास स्थान पर बुलाया और एक सच्चे दोस्त के रूप में हमने अलग-अलग विषयों पर बात की। मुझे खुशी हुई कि यूक्रेन के विषय में हम दोनों विस्तार से चर्चा कर पाए। हमने आदर से एक दूसरे के विचारों को सुनने समझने का प्रयास किया। मैंने पहले भी कहा कि हमारी भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शांति आवश्यक है। मैं ये भी जानता हूं कि युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं होते। बम, बंदूक और गोलियों के बीच समाधान और शांति वार्ताएं सफल नहीं होती। हमने वार्ता के माध्यम से ही शांति के रास्ते अपनाए।
युद्ध में मासूम की मौत होती है तो हृदय छलनी होता है
प्रधानमंत्री (PM Modi Russia Visit) ने इस दौरान आतंकवाद की भी घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि युद्ध हो, संघर्ष हो या आतंकवादी हमले हों, मानवता पर विश्वास करने वाला हर व्यक्ति, जब जनहानि होती है तो बहुत दुखी होता है। लेकिन, ऐसे युद्धों में जब मासूम बच्चों की मौत होती है तो हृदय छलनी हो जाता है और वह दर्द बहुत भयानक होता है। इस विषय में भी आपसे विस्तार से चर्चा हुई। करीब 40 वर्षों से भारत आतंकवाद को झेल रहा है। आतंकवाद इतना भयानक और घिनौना होता है, वो हम 40 वर्ष से भुगत रहे हैं। ऐसे में जब मॉस्को में आतंकवादी घटनाएं घटीं, दागेस्तान में आतंकी घटनाएं घटी। उसका दर्द कितना गहरा होगा, इसकी मैं कल्पना कर सकता हूं। मैं हर प्रकार के आतंकवाद की घोर निंदा करता हूं।
ढाई दशक से रूस से नाता
प्रधानमंत्री ने कहा कि लगभग ढाई दशक से मेरा रूस (PM Modi Russia Visit) के साथ नाता जुड़ा है। आपके साथ भी करीब ढाई दशक से नाता जुड़ा है। हम 10 वर्षों में 17 बार मिले और पिछले 25 वर्ष में हमारे बीच करीब 22 द्विपक्षीय वार्ता हुई। ये मेरी रूस की छठी यात्रा है। ये अपने आप में हमारे संबंधों की गहराई दिखाता है।