Wednesday, March 12, 2025
31.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTट्रंप ने अपने समधी को बनाया पश्चिम एशिया मामलों का वरिष्ठ सलाहकार

ट्रंप ने अपने समधी को बनाया पश्चिम एशिया मामलों का वरिष्ठ सलाहकार

Google News
Google News

- Advertisement -

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति, ने अपने समधी मासाद बौलोस को अरब और पश्चिम एशिया मामलों का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है। मासाद बौलोस लेबनानी-अमेरिकी व्यवसायी हैं और ट्रंप की बेटी की शादी उनके बेटे से हुई है। चुनाव प्रचार के दौरान बौलोस ने मिशिगन के अरब-अमेरिकी समुदाय को ट्रंप के पक्ष में संगठित करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने उन इलाकों में बैठकें आयोजित कीं, जहां बड़ी संख्या में अरब-अमेरिकी आबादी रहती है। ये समुदाय डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा गाजा और लेबनान में इजरायल के हमलों के समर्थन से नाराज थे।

ट्रंप ने इन प्रयासों से मिशिगन और अन्य प्रमुख राज्यों में जीत दर्ज की, विशेष रूप से अरब-अमेरिकी बहुल डियरबॉर्न हाइट्स शहर में। इसके साथ ही, ट्रंप ने इजरायल में अमेरिकी राजदूत पद के लिए माइक हुकाबी को नामित किया है। हुकाबी ने इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्र में एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के विचार का विरोध किया है। इसके अलावा, ट्रंप ने रक्षा मंत्री के पद पर पीट हेगसेथ को नामित किया है। हेगसेथ ने यहूदी मंदिर के पुनर्निर्माण की वकालत की है, जिसे इस्लाम के सबसे पवित्र स्थलों में से एक अल-अक्सा मस्जिद के स्थान पर बाइबिल के अनुसार बनाया जाना प्रस्तावित है।

ट्रंप के इन निर्णयों ने उनके प्रशासन की प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया है, जिनमें अरब-अमेरिकी समुदाय के साथ संबंधों को मजबूत करना और इजरायल के प्रति समर्थन शामिल है। इन नामांकनों से यह भी संकेत मिलता है कि ट्रंप ने विदेश नीति के प्रमुख मुद्दों पर अपने सहयोगियों के विचारों को महत्व दिया है। इन कदमों से ट्रंप प्रशासन की आने वाली नीतियों का एक संकेत मिलता है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

महाकुम्भ के बाद अब संगम की रेती उगलेगी सोना, पांच लाख प्रतिमाह कमाई का अवसर

*मेले के बाद स्थानीय किसानों ने बड़े पैमाने पर शुरू की तरबूज, ककड़ी, खीरे और खरबूजे की खेती**सीएम योगी के निर्देश पर इस बार...

होली से पहले सीएम योगी ने 1.86 करोड़ परिवारों को दिया बड़ा तोहफा

- उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी के रूप में सीधे बैंक खातों में भेजी गई 1890 करोड़ रुपए की धनराशि**- लखनऊ में मुख्यमंत्री ने...

Recent Comments