Friday, November 22, 2024
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTUS Presidential debates: बाइडन ने कहा, केवल भगवान ही मुझे चुनाव से...

US Presidential debates: बाइडन ने कहा, केवल भगवान ही मुझे चुनाव से बाहर कर सकते हैं

Google News
Google News

- Advertisement -

अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है। पांच नवंबर को चुनाव है। इस बीच राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत हुई पहली बहस (US presidential debates) में डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन को पछाड़ दिया था। अब बाइडन ने अपने खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि वह बहस से पहले बीमार और थके हुए थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि केवल भगवान ही उन्हें  पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर कर सकते हैं।

US presidential debates  के बाद गिरी बाइडन की रेटिंग

जो बाइडन ने एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट (US presidential debates) के दौरान थके हुए थे। बता दें कि राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत अटलांटा में 27 जून को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी बहस हुई थी। इसमें खराब प्रदर्शन के बाद बाइडन की लोकप्रियता की ‘रेटिंग’ गिर गई है। इसके बाद उन्हीं की पार्टी के कुछ नेताओं ने उनसे राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर होने का आग्रह किया था।

ट्रंप को बताया आदतन झूठा

दूसरी बार राष्ट्रपति बनने का लक्ष्य लिए चुनावी मैदान में उतरे बाइडन ने ट्रंप पर आदतन झूठा होने (US presidential debates ) का आरोप लगाया। बाइडन ने ‘एबीसी न्यूज’ से साक्षात्कार के दौरान राष्ट्रपति पद के चुनाव के तहत अपनी पहली बहस में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर कहा, ”यह एक बुरा प्रकरण था। किसी गंभीर स्थिति का कोई संकेत नहीं था। मैं थक गया था। मैंने तैयारी के दौरान अपने मन की नहीं सुनी और यह केवल एक बुरी रात थी।’’

बाइडन ने कहा कि बीमार था

यह बहस (US presidential debates) के बाद किसी टेलीविजन चैनल के साथ उनका पहला साक्षात्कार था। उन्होंने कहा कि मैं बीमार था। चिकित्सक मेरे साथ थे। मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मेरी कोविड-19 संबंधी जांच की है। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि मेरे बीमार होने का कारण क्या है। उन्होंने मेरी कोविड जांच की लेकिन मुझे संक्रमण नहीं हुआ था। मुझे बस सर्दी लगी थी। बाइडन ने कहा कि बहस में उनके खराब प्रदर्शन में किसी और की नहीं ‘‘बल्कि मेरी गलती थी।’’

बाइडन ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के किसी भी प्रमुख नेता ने उनसे चुनाव से हटने के लिए नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से तभी हटेंगे जब “सर्वशक्तिमान भगवान” उनसे ऐसा करने के (लिए कहेंगे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

क्या भूत सच में होते हैं

भूत-प्रेतों का विषय सदियों से मानवता को अपनी जद में लिए हुए है। इस विषय पर लोग अपने अनुभवों से लेकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण तक...

DELHI POLLUTION:दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज,वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार

दिल्ली(DELHI POLLUTION:) में एक सप्ताह तक प्रदूषण के गंभीर स्तर से बेहाल रहने के बाद, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ,...

Bachchan Blog:अमिताभ बच्चन ने कहा, अटकलें तो अटकलें ही होती हैं

सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन(Bachchan Blog:) ने मीडिया में गलत सूचना प्रसारित किए जाने पर निराशा व्यक्त करते हुए अपने ब्लॉग में कहा कि अटकलें...

Recent Comments