कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान राहुल और प्रियंका गांधी बुधवार को सोनिया के साथ राजस्थान के जयपुर शहर पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया।
आखिर देर आए दुरुस्त आए। जहाँ एक तरफ देश में कांग्रेस लगातार बैकफुट पर आती नज़र आ रही है लेकिन हार मानने को तैयार नहीं है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। आज जयपुर में नामांकन दर्ज करने के लिए सोनिया के साथ राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी भी नज़र आए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और समर्थकों का हुजूम भी उनके साथ देखने को मिला। बता दें कि मौजूदा समय में सोनिया गाँधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं और 1999 से लगातार लोकसभा की सदस्य हैं
यह भी पढ़ें : Pulwama Attack : पीएम मोदी ने जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा
सोनिया गांधी की जयपुर स्वागत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एयरपोर्ट मौजूद रहे। सोनिया के जयपुर पहुंचने से पहले ही नामांकन फॉर्म भरकर सेट तैयार कर लिए गए थे। नामांकन फॉर्म के साथ 10-10 विधायकों के प्रस्तावक और समर्थक के तौर पर हस्ताक्षर करवाए गए। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि 15 फरवरी है।
बीजेपी ने किया अपने उम्मीदवारों का ऐलान
हाल ही में बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। पार्टी ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी और आरपीएन सिंह के अलावा यूपी से कुल 7 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया वहीं, हरियाणा से सुभाष बराला को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया था।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/