इस समय गर्मी का पारा अपने हाई मोड पर है तेज धूप और गर्म लू ने लोगों के पसीने छूटा रखे है अक्सर जून-जुलाई (June-July) में ज्यादातर लोग घूमने के लिए निकल पड़ते हैं। गर्मियों के मौसम में लोग ऐसी जगह तलाश करते है जहां उन्हें ठंडक मिले और गर्मी से राहत मिले। ऐसे में इस लेख में हम भारत के कुछ खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill Station) के बारें में जानेंगे जहां जाने का आप प्लान बना सकते है।
गर्मियों (Summer Season) का मौसम हो और पहाड़ों पर घूमने का मौका मिले तो कौन नहीं जाना चाहेगा। पहाड़ों में ठंडक के साथ-साथ आपको सुकून का भी एहसास होता है। अगर आप भी अपना वीकेंड प्लान (Weekend Plan) कर रहे है और गर्मी की छुट्टियों में घूमने का सोच रहे है तो आप इन कुछ खास जगहों पर जा सकते है पुरे साल में जून-जुलाई के महीने ऐसे होते है जिनमें ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ घूमने निकल पड़ते हैं लेकिन कहां जाएं ये एक जरुरी सवाल होता है तो चलिए जानते है –
यह भी पढ़ें : बेसन नहीं इस बार बनाएं करेले की कढ़ी, खट्टा-मीठा स्वाद भूल नहीं पाएंगे
1 – लद्दाख, जम्मू और कश्मीर
लद्दाख (Ladakh) को भारत के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Top tourist destination) में शामिल किया गया है। यहां के ऊंचे- ऊंचे और पथरीले पहाड़ पर्यटको का मन मोह लेते है। जो भी यहां घूमने आता है समझिए यही का हो जाता है आप जिस तरफ भी नज़र उठाएंगे आपको सुन्दर पहाड़ नज़र आएंगे। इसलिए जून के महीने में लद्दाख (Ladakh) जाकर आप यहां की सुंदरता और बर्फ के मजे ले सकते है।
2 – लहौल और स्पीति घाटी
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की वादियों में बसी लहौल और स्पीति घाटी बहुत ही खूबसूरत जगह है। अगर आप गर्मी के मौसम घूमने का प्लान बना रहे है तो इसे अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर रखे। यहाँ की सुंदरता का आनंद आप जून के महीने में और अच्छे से ले सकते है। ऐसा इसलिए है क्यूंकि गर्मियों में इस जगह की खूबसूरती में और ज्यादा निखर आ जाता है। साथ ही, यहां के पहाड़ों में मिलने वाली शांति आपको सुकून का अनुभव करवाती है।
3 – शिमला
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का शिमला (Shimla) सालों से लोगों के लिए घूमने-फिरने का केंद्र रहा है जब भी आप दोस्तों या परिवार के साथ घूमने के बारें में सोचते है तो आपके दिमाग में सबसे पहले शिमला (Shimla) आता होगा। नए शादीशुदा लोग भी अक्सर अपना हनीमून शिमला प्लान करते है। यहां कुदरती सुंदरता कूट-कूट कर भरी है जो पर्यटकों का दिल जीत लेती है। ठंडक का अनुभव करने के लिए ये जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती है।
4 – मुन्नार
मुन्नार (Munnar) केरल (Kerala) राज्य का एक शहर है जो हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। यहां आप जिस तरफ नज़र घुमाएंगे आपको पहाड़ों पर बिखरी हरियाली नज़र आएगी। अधिक हरियाली और पेड़-पौधों की वजह से यहां ठंडक होना भी लाजमी है। इसलिए जून महीने में ये जगह घूमने के लिए अच्छी मानी जाती है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/