पैसों की दिक्कत आज कल हर किसी के साथ हो जाती है चाहे वह आम आदमी हो या फिर कोई बड़ी हस्ती। अगर आपकी मेहनत के पैसे कोई आपको न दे तब कैसा मेहसूस करेंगे आप गुस्से में कोई गलत कदम उठाना पसंद करेंगे या फिर कोई सही तरीका सोच कर उन्हें वापिस लेंगे। शायद आप हर तरह से सोचेंगे और अपनी सूझ -बूझ से अपनी समस्या का समाधान निकालेंगे ।
बॉलीवुड के कुछ किस्से
लेन देन का मामला कुछ ऐसा होता है जिसमें बड़ी-बड़ी हस्तियां भी कई बार इन हालातो से जूझती है ऐसा ही एक हिस्सा बॉलीवुड के बड़े अभिनेता अक्षय कुमार के साथ घटा। अक्षय कुमार जिनका कोई गॉडफादर नहीं था उन्होंने अपने ही दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई और अपने नाम को अपने काम से एक अलग मुकाम पर पहुँचाया हालांकि उन्होंने अपनी लाइफ में काफ़ी संघर्ष भरा समय भी देखा है।शुरुवाती दौर में अक्षय को काम भी कम मिलता था।
दिमाग लगा कर निकालते थे पैसे
अक्षय कुमार का शुरुवाती दौर बॉलीवुड में काफ़ी कठिन रहा है हालांकि अक्षय ने हार न मान कर सारी परिस्थितियों का सामना अकेले कर अपनी मंज़िल को एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचाया। इस दौरान कई बार उनके साथ ऐसी परिस्थिति से भी गुज़रना पड़ा जिसमें फिल्म के प्रोडूसर ने उनकी मेहनत की कमाई को
रोक दिया हालांकि अक्षय ने अपने तरीके से हर बार पैसे निकालने का इंतेज़ाम कर लिया। खिलाड़ी ने अलग अलग तरह के बहाने बनाए जैसे की बीमार होने का दावा करना या फिर घर का किराया भरना या फिर मकान की इंस्टॉलमेंट भरने का दावा कर अपने पैसे निकाले थे।
अपनाया अनोखा तरीका
अक्षय की संघर्ष भरी ज़िन्दगी में उन्होंने एक ऐसा पड़ाव भी देखा जब एक प्रोडूसर ने अक्षय के 75 हज़ार रुपए रोक दिए। जिसके बाद उसने लाख कोशिश करने के बाद भी अक्षय को उनके पैसे नहीं दिए । अक्षय ने भी हार न मान कर प्रोडूसर के घर जाने का फैसला किया। अक्षय ने प्रोडूसर के पूरे घर को देखा और वहाँ पर पैनासोनिक का रिकॉर्डर और पंखा उठा लिया उसके बाद उसे बेच कर एक्टर ने 75 हज़ार में से 18 हज़ार की वसूली की।