Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTDeodorant इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी

Deodorant इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी

Google News
Google News

- Advertisement -

हम रोजाना कई सारे कैमिकल्स के बीच जीते हैं। इनमें से कुछ हमारी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं, तो कुछ को हमने शौक या लग्जरी की वजह से अपना लिया है। इनमें एक बड़ा प्रतिशत है COSMETIC  का। साबुन से लेकर शैंपू, लोशन तक और Perfume से लेकर DEO स्टिक तक, रोजाना हमारा शरीर कई सारे रसायनों से होकर गुजरता है। जाहिर है कि रसायन हैं तो रासायनिक प्रतिक्रिया भी देंगे। Deodorant का प्रयोग भी इसी के अंतर्गत आता है। गर्मियों के दिन हों या बारिश के, पसीने और उमस भरे वातावरण में Deodorant मन को ताजगी का एहसास देने का काम करता है। साथ ही पसीने की दुर्गंध को भी दूर रखता है। लेकिन, DEO का गलत या अधिक इस्तेमाल कई समस्याएं खड़ी कर सकता है।

DEO Skin की एसिडिटी बढ़ाकर बदबू पर नियंत्रण का काम करता है। खास तौर पर बगलों यानी आर्मपिट पर। लेकिन यह पसीने पर नियंत्रण नहीं करता। Deodorant एक प्रकार का कॉस्मेटिक है। इसलिए ये रसायनों से बनाए जाते हैं। पसीने की बदबू को रोकने के लिए इनमें Perfume का उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही इनमें अल्कोहल भी होता है। यही कारण है कि जब आप स्किन पर इसे लगाते हैं तो वह रूखी और रंगहीन हो सकती है।

DEO के कारण कई बार Alergy ट्रिगर हो सकती है। इसमें Skin पर रैशेज, दाने, लाली, खुजली, जलन होना या Skin पर पपड़ी बनना या सूजन आना आदि होने के साथ ही सांस संबंधी लक्षण भी पनप सकते हैं। आम तौर पर यह कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस का एक प्रकार होता है। ऐसा DEO में मौजूद एल्युमिनियम, अल्कोहल, कृत्रिम सुगंध, पैराबीन्स जैसे प्रिजर्वेटिव्ज, रंग या अन्य रसायनों की वजह से हो सकता है।

सावधानियां: सबसे पहली चीज है, आपकी स्किन की संवेदनशीलता। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो बहुत सतर्कता से DEO का चुनाव करें। हो सके तो विशेषज्ञ से परामर्श भी लें। याद रखना होगा कि शरीर पर आने वाला पसीना बदबूदार नहीं होता। ये आपकी स्किन पर पलने वाले बैक्टीरिया होते हैं, जो इस बदबू का कारण बनते हैं। इसलिए यदि आप बॉडी ओडर से परेशान हैं तो पहले इसका कारण जानें। बजाय कारण समझे ढेर सारे DEO का उपयोग न करें। हो सकता है कि आपके साथ कोई ऐसी समस्या हो, जिसे सही उपचार की जरूरत हो। चूंकि DEO को हमेशा सीधे स्किन पर लगाया जाता है। ऐसे में यदि DEO लगाने के बाद Skin पर जलन, खुजली, रूखेपन आदि का एहसास हो, तो तुरंत उसे लगाना बन्द कर दें। आजकल बाजार में नैचुरल Deodorant भी उपलब्ध हैं। ये ज्यादातर प्राकृतिक साधनों जैसे- एसेंशियल आॅइल्स, बेकिंग सोडा, कॉर्नस्टार्च आदि के प्रयोग से बनाए जाते हैं। इनका प्रयोग अधिक सुरक्षित हो सकता है। यदि इनसे भी Alergy के लक्षण उभरते हैं तो DEO का प्रयोग न करें। कॉटन के साफ धुले कपड़े पहनने, रोज अच्छे से नहाने, शरीर को साफ रखने, शरीर के अतिरिक्त बालों को हटाने और खान-पान में थोड़ा बदलाव लाने जैसे तरीकों से काफी हद तक पसीने की बदबू को नियंत्रित किया जा सकता है। इसके अलावा आर्मपिट डिटॉक्स, एलोवेरा, नारियल तेल, एप्सम सॉल्ट, कोल्ड कम्प्रेस आदि जैसे साधनों से भी बदबू की समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है। यदि सामान्य उपायों से राहत न हो और Alergy के लक्षण बने रहें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

गणेश चतुर्थी पर बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच ने बनाया 119वां स्थापना दिवस, ग्राहकों को बांटी मिठाई

फरीदाबाद सेक्टर 21-ए के हुड्डा शॉपिंग सेंटर में स्थापित बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच ने अपना 119वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह एवं सकारात्मक वातावरण...

Vinesh- Bajrang: पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने से खेल राजनीति का मुद्दा बना

शुक्रवार को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया(Vinesh- Bajrang: ) के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता...

Jammu-Kashmir:  आचार संहिता उल्लंघन पर 9 प्राथमिकी, 5 सरकारी कर्मचारी निलंबित

जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir:  ) में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और पांच सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया...

Recent Comments