आपने कई बार सुना होगा कि एयरोप्लेन हाईजैक हो गया या कुछ और किस्सा ऐसा ही कुछ हुआ मुंबई से रांची जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में जिसमे अचानक ही हलचल मच गई है। दरअसल एक यात्री फ्लाइट में travel करते समय अचानक ही खून की उलटी करने लग गया। जिसे देखने के बाद यात्रा में तमाम पैसेंजर्स घबरा गए। देखते देखते ही उसकी तबियत और बिगड़ने लगी और इतने में ही उसने वही पर ही दम तोड़ दिया। यात्री की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने के बाद पायलट नागपुर एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट की लेंडिंग करानी पड़ी।हालांकि जब तक फ्लाइट लैंड हुई, यात्री दम तोड़ चुका था।
नागपुर एयरपोर्ट पर indigo flight की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले ही KIMS-Kingsway अस्पताल की मेडिकल टीम मौजूद थी। जिसने वहां पर पहुंचते ही यात्री की जाँच की और उसमे पता लग पाया की यात्री की मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद उसको मृत अवस्था में ही अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि यात्री किडनी रोग (सीकेडी) से पीड़ित था। यात्री को लेकर जानकारी दी गई कि फ्लाइट में ही यात्री काफी ज्यादा खून की उलटी कर चूका था। कुछ ही देर बाद जिसके कारन उसकी मौत हो गई। आगे की जांच के लिए यात्री के शव को सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
मौत का फ्लाइट और एयरपोर्ट पर यह कोई पहला मामला नहीं है। इसी तरह इससे पहले दो पायलटो की भी मौत हुई थी। कुछ दिन पहले नागपुर-पुणे फ्लाइट में सवार होने से ठीक पहले 40 साल के पायलट की एयरपोर्ट पर मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया गया। इसके साथ ही दिल्ली-दोहा फ्लाइट में कतर एयरवेज के पायलट की उड़ान के दौरान ही मौत हो गई थी। उड़ान के दौरान ही उसे हार्ट अटैक आया था. इन दोनों घटनाओं के बाद एयरलाइन कंपनियों की तरफ से बयान भी जारी किया गया था।