देश रोज़ाना: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के कारण चर्चाओं में आए नाम के बाद अब मामन खान मुश्किलों में पड़ गए है। जी, यह मामला कोई नूंह से जुड़ा हुआ नहीं है , बल्कि हिसार की रहने वाली एक महिला ने उनकी दूसरी पत्नी होने का दावा किया है। महिला ने इस मामले की शिकायत ने गुरुग्राम के सदर थाने में दी है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी जांच में जुट गई है। महिला से पूछताछ के लिए एक महिला पुलिस अधिकारी को तैनात किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह महिला पहले कांग्रेस विधायक के आवास मालिबू टाउन पर गई थी। जहां पर उसने कांग्रेस विधायक मामन खान से मिलने की कोशिश की, लेकिन वहां पर हुए बवाल के बाद महिला ने कंट्रोल रूम में फोन किया। जिसके बाद सदर थाना पुलिस की एक जिप्सी उनके आवास पर पहुंची। जहां करीब 1 घंटे तक इस मामले पर बहस चलती रही। जिसके बाद पुलिस की टीम ने महिला को सदर थाने ले आई।
सदर थाना प्रभारी ने मामले की जांच के लिए महिला पुलिस अधिकारी को बुलाया, जहां थाना प्रभारी की देखरेख में उससे पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी सुभाष चंद का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। महिला द्वारा लगाए गए आरोप का साक्ष्य मांगा गया है। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसी अनुसार सीनियर अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी । महिला ने कांग्रेस विधायक मामन खान से आखिरी मुलाकात 5 जून को करना बताई जा रही है।