Bihar Board Result : बिहार बोर्ड के लाखों बच्चों के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया हैं। बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया हैं। बीएसईबी (BSEB) मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर 1:30 बजे की । इस साल मैट्रिक परीक्षा में जिला स्कूल पुर्णिया के शिवंकर ने टॉप किया हैं। आधिकारिक आकड़ो के अनुसार शिवंकर कुमार ने 97.80 प्रतिशत के साथ मैट्रिक में टॉप किया हैं। बिहार बोर्ड 2024 कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.91% है। बीएसईबी (BSEB) मैट्रिक रिजल्ट 2024 में कुल 16,64,252 छात्रों में से 13,79,842 उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल बिहार बोर्ड कक्षा10वीं में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।
यहाँ भी पढ़े : Bihar Bridge Collapse : बिहार में निर्माणाधीन पुल का गिरा स्लैब, एक मजदूर की मौत
Bihar Board 10th Result 2024 कैसे चेक करे ?
- ऑफिशियल वेबसाइट bsebmatric.org या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाए.
- होम पेज Bihar Board 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- रोल कोड और रोल नंबर की मदद से लॉगिन करें।
- लॉगिन होने के बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
10th Result 2024 के टॉपर्स की लिस्ट
- शिवंकर कमार- 489
- आदर्श कुमार- 488
- अदित्य कुमार- 486
- सुमन कुमार पुर्वे- 486
- पलक कुमारी- 486
- साजिया परवीन- 486
- अजीत कुमार- 485
- राहुल कुमार- 485
- हरेराम कुमार- 484
- सेजल कुमारी- 484
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com