Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiहरियाणा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सत्तापक्ष-विपक्ष तैयार

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सत्तापक्ष-विपक्ष तैयार

Google News
Google News

- Advertisement -

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अभी से अपनी-अपनी तलवारें खींचनी शुरू कर दी है। विपक्ष ने मनोहर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। कांग्रेस ने 24 विधायकों से हस्ताक्षर कराकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को अविश्वास प्रस्ताव भेज दिया है। मनोहर लाल ने भी विपक्ष की यह चुनौती स्वीकार कर ली है। इस बात की संभावना पहले से ही जाहिर की जा रही थी कि इस बार बजट सत्र काफी हंगामेदार रहेगा। विपक्ष ने भी इस बार पूरी तैयारी कर ली है, वहीं सत्ता पक्ष भी जवाब देने को तैयार है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तो यहां तक कहा है कि हम तो चाहते हैं कि विपक्ष हर छह महीने में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए, ताकि हमें उनकी बातों को सुनने का मौका मिले।

सरकार किस मामले में कहां चूक रही है, इसका भी पता चलेगा और हमारे जवाब से हो सकता है कि कांग्रेस के कुछ लोग प्रभावित हों और वे भाजपा में आ जाएं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विपक्ष इस बार महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के आंदोलन, कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। विपक्षी दल कांग्रेस पहले से भी इन मुद्दों को लेकर काफी मुखर रहा है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर काफी मुखर रहे हैं। वैसे यह सही है कि अविश्वास प्रस्ताव का विधानसभा में गिर जाना तय है। नब्बे सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कुल 46 विधायकों का साथ चाहिए।

यह भी पढ़ें : सत्संग में कौन ऊंचा, कौन नीचा?

चालीस विधायक खुद भाजपा के हैं, वहीं सहयोगी दल जजपा के दस विधायक है। इसके अलावा एक हलोपा और छह निर्दलीय विधायकों का समर्थन मनोहर सरकार को हासिल है। ऐसी स्थिति में अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के गिरने का कोई सवाल ही नहीं है। इसके बावजूद अविश्वास प्रस्ताव लाकर कांग्रेस उन सभी मुद्दों पर बहस करना चाहती है जिन मुद्दों पर सत्ताधारी दल बातचीत करने से कतराता रहता है। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है। वैसे भी लोकसभा चुनाव होने में बहुत ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। दो ढाई महीने में आचार सहिंता लागू हो सकती है।

ऐसी स्थिति में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव के बहाने कुछ सामयिक मुद्दे उठाकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है। पिछले कई महीनों से भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। वह अपने कार्यकर्ताओं को काम पर लगा चुकी है। वहीं कांग्रेस अभी कमर कस रही है। केंद्रीय नेतृत्व के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कांग्रेस की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेसी नेता बार-बार मीडिया में बयान देते हैं कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है, लेकिन उनके कार्यों से गुटबाजी साफ झलकती है। यदि यही हाल रहा तो कांग्रेस को इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे।

संजय मग्गू

-संजय मग्गू

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Mahakumbh:अवध की पेशवाई यात्रा प्रयागराज पहुंची

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में (Mahakumbh:)गंगा और यमुना के त्रिवेणी संगम के किनारे से ड्रोन द्वारा ली गई तस्वीरें 2025 के महाकुंभ मेला के...

भारत और चीन उपयुक्त रास्ते पर, परंतु भरोसा जल्दबाजी

शगुन चतुर्वेदीभारत और चीन पांच साल बाद सीमा विवाद समाधान हेतु गठित विशेष प्रतिनिधिमंडल की उच्च स्तरीय वार्ता पिछले दिनों संपन्न हुई। यह 23वीं...

Pm Charan Singh:प्रधानमंत्री मोदी ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री (Pm Charan Singh:)नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने...

Recent Comments