Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeENTERTAINMENT News in Hindi - DeshrojanaNora और Jacqueline के बीच चल रहे मानहानि केस पर क्या कहा...

Nora और Jacqueline के बीच चल रहे मानहानि केस पर क्या कहा Jacqueline के वकील ने?

Google News
Google News

- Advertisement -

Jacqueline Fernandez vs Nora Fatehi
Sukesh Chandrasekhar केस से clean chit मिलने के बाद Nora Fatehi ने Jacqueline के ऊपर निशाना साधना शुरु कर दिया। जिसके बाद इस पर Jacqueline के वकील का बयान अब सामने आया है।

Jacqueline Fernandez vs Nora Fatehi
Sukesh Chandrasekhar money के laundering case में clean chit मिलने के बाद Nora Fatehi ने Jacqueline Fernandez पर मानहानि को लेकर केस दर्ज कराया था जिसके तुरंत बाद उन्होंने कई खुलासे किए है। उनका कहना है कि इस केस में उनको बलि का बकरा बनाया गया था और इस मामले के अंदर मौजूद लोगों से उनका कोई भी लेना-देना नहीं है। जिसके बाद अब इस मामले में Jacqueline Fernandez के वकील का दो टूक में जवाब सामने आया है।

अगर कोई चुप है तो इसका मतलब कुछ और नहीं है
Jacqueline के वकील के हिसाब से उन्हें अब तक मानहानि के केस में कोर्ट के द्वारा कोई नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने बयान दिया है की हमें माननीय न्यायालयों से कोई भी आधिकारिक सूचना अभी तक नहीं मिली जिसकी वजह से वह ऐसे किसी भी घटनाक्रम की पुष्टि नहीं कर सकते है। यह सभी जानते है कि Jacqueline ने कभी भी electronic, print या social media पर इस केस में किसी के भी खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। Jacqueline ने इस मामले के बारे में हमेशा dignified और polite चुप्पी बनाए हुए है क्यूंकि मामला अनिर्णीत है एवं निर्णय के लिए माननीय न्यायालयों के सामने लंबित है।

इसका यह मतलब नहीं है कि उनको बिना किसी भी गलती के किसी भी कार्रवाई के अंदर घसीटा जा सकता है। जब भी कोई कार्रवाई न्यायालय के समक्ष की जाएगी तो इस तरह से पब्लिक domain के सामने बयान जारी नहीं किए जाएंगे। यह न्यायालय की अवमानना होती है। न्यायिक कार्यवाही के अंदर कुछ पवित्रता होती है जिसका हमे सम्मान करना चाहिए , लेकिन Jacqueline को अनुचित मुकदमे के लिए हमेशा मजबूर किया जाता है या उनकी इच्छा के खिलाफ उन्हें फर्जी मुकदमे में हमेशा घसीटा जाता है, तो इसलिए वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगी।

यदि न्यायालय के record leak हो जाते है एवं कानूनी कार्यवाही को शुरू करने के लिए उसका उपयोग किया जाता है , जिसके अंदर कुछ लोग उस कार्रवाई के पक्ष में भी नहीं होते है , तब न्यायालय की अवमानना के लिए अलग से कानूनी कार्रवाई के ऊपर विचार किया जा सकता है। ध्यान दे कि उनके client के पास केस करने का पूरा अधिकार है।

Nora का क्या दिया था बयान
Nora ने Jacqueline के खिलाफ बयान देते हुए कहा था की उन्होंने उनको gold digger कहा है और उनके ऊपर एक ठग Sukesh Chandrasekhar के साथ रिश्ता रखने का आरोप भी लगाया है जिससे ध्यान हटाने के लिए चल रहे आपराधिक मामले में उनका नाम शामिल किया गया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Haryana News:राजनाथ सिंह आज ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सिरसा

रक्षा मंत्री (Haryana News:)राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना...

Punjab UP:पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

उत्तर प्रदेश के (Punjab UP:)पीलीभीत में सोमवार तड़के जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गुरदासपुर (पंजाब) में...

delhi weather:दिल्ली में हल्की बारिश,तापमान8.6 डिग्री सेल्सियस

दिल्लीवाले सोमवार(delhi weather:) सुबह हल्की बारिश और धुंध के साथ उठे, और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से...

Recent Comments