झज्जर। बहादुरगढ़ से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शिव मंदिर में शिवलिंग को खंडित करने का एक मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार मामला बहादुरगढ़ से सटे गांव सांखोल का है जहां कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शिलिंग को खंडित कर दिया गया। इस घटना के कारण ग्रामीणों की आस्था को बेहद ठेस पहुंची है जिसकी वजह से उनमें रोष बना हुआ है।
पुजारी नहीं थे मंदिर में मौजूद
वहीं इस वारदात के दौरान मंदिर के पुजारी भी घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे। उस समय पुजारी किसी काम के लिए कहीं बाहर गए हुए थे। पुजारी के मंदिर में लौटने के बाद घटना के बारे में सभी को पता चला। मंदिर के हालात देखकर लोगों में बेहद रोष बना हुआ है। बताया जा रहा है कि ईंट से प्रहार करके शिवलिंग को नुकसान पहुँचाया गया है।
मंदिर में कई बार हो चुकी है चोरी
बताया जा रहा ही कि इस मंदिर में पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि मंदिर में मौजूद शिवलिंग को इस तरह खंडित करके हमारी आस्था को ठेस पहुँचाया गया है। घटना के बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई है। उम्मीद है कि पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर इस गुत्थी को सुलझाएगी। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा मंदिर के पुजारी का कहना है कि अगले महीने 4 जुलाई से सावन माह की शुरुआत से पहले ही मंदिर में नए शिवलिंग की स्थापना करा दी जाएगी ताकि भक्तों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।