विभाग द्वारा चलाएजा रहे त्रिवेणी लगाओ अभियान के तहत राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-तीन बल्लभगढ़ के प्रांगण में खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह के द्वारा बरगद, पीपल व नीम के पौधों का रोपण किया गया। सहयोग के रूप में एनएसएस प्रभारी अशोक कुमार, कार्यकारी प्राचार्य हंसराज, रतन सिंह व प्रवक्ता कुलदीप कुमार उपस्थित रहे। खण्ड अधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया आज का वातावरण बहुत ही दूषित हो गया है।
इस प्रदुषण को रोकने लिए हम सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करना चाहिए। उन्होंने बताया छात्रों को नई कलाओं के साथ पढ़ाने के लिए अब अध्यापकों को प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। जिसमें अध्यापकों को नई-नई बारिकियों का अध्ययन कराया जा रहा है।
विद्यालय में भौति की, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, गणित विषय के 185 प्रवक्ताओं के प्रशिक्षण का भी अधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया। यह प्रशिक्षण सात जुलाई तक जारी रहेगा। एस.सी.ई.टी. के द्वारा विभिन्न विषयों के प्रशिक्षकों के माध्यम से सम्बन्धित विषयों की बारिकियों और नवाचारों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण को शिक्षा विभाग के निदेर्शानुसार डाइट पाली द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर डाइट पाली से इन्चार्ज डॉ. सीमा शर्मा, ट्रेनर अनील यादव, जलवन्त सिंह उपस्थित रहे।