चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस के उपलक्ष में कैथल में इनेलो आज बड़ी रैली का आयोजन करने जा रही है,जिसे सम्मान दिवस रैली नाम दिया गया है।
आज प्रदेश की धरती पर एक इतिहास दोहराया जाएगा ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि साल 1987 में ताऊ देवीलाल की अगुवाई में कांग्रेस के खिलाफ सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर एक साथ आए थे।
कैथल में इनेलो की रैली में एक बार फिर से विपक्ष दल एक ही मंच पर एक साथ नजर आएंगे और इस रैली में यह भी उम्मीद की जा रही है कि इनेलो के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के पूरे आसार है।
विपक्षी दलों की ये एक जुटता बीजेपी के खिलाफ होगी। कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी में सम्मान दिवस रैली में इंडिया गठबंधन के 22 नेताओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है हालांकि अभी तक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने रैली में शिरकत करने को लेकर हामी नहीं भरी है,इस रैली की सफलता और रैली में आने वाले नेताओं से ही इनेलो के साथ-साथ इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति हरियाणा प्रदेश में भी तय होगी।
रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन,अकाली दल से सुखबीर बादल, माकपा से सीताराम येचुरी, रालोद नेता जयंत चौधरी, कैसी त्यागी और भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, भीम आर्मी से चंद्रशेखर शेर सिंह राणा जैसे बड़े नेताओं की आने की उम्मीद जताई जा रही है।
रैली स्थल पर ढाई हजार से भी ज्यादा वॉलिंटियर तैनात किए गए हैं, हेलीपैड भी बनाया गया है। आयोजकों का यह कहना है कि यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम है यहां जो भी बड़े नेता पहुंच रहे हैं, वो पूर्व उपमुख्यमंत्री ताऊ देवीलाल को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।