लाडवा। लाडवा हल्के के विधायक मेवा सिंह ने विधानसभा सत्र में हल्के की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। विधायक मेवा सिंह ने विधानसभा में कहा कि लाडवा हल्के की पूरी अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल से भी अधिक हो गए हैं वह हर विधानसभा सत्र में लाडवा में बाईपास की आवाज उठाते हैं।
सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा
परंतु उसके बावजूद भी मौजूदा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रंग रही है। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के की जो सडक़े टूटी हुई मौजूदा सरकार में हाल ही में बनाई गई थी उनकी हालत फिर से दयनीय हो गई है और अधिकारी आदि कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने पीपली में आधुनिक बस स्टैंड बनाने की कई महीने पहले घोषणा की थी। परंतु आज तक वह पीपली में बस स्टैंड भी नहीं बना है। बल्कि जाम की स्थिति बनी रहती है।
यह भी पढ़ें : फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
लाडवा-इंद्री मार्ग पर डिवाइडर बनाना चाहिए
इसके अलावा अन्य जो मौजूदा सरकार द्वारा लाडवा हल्के में काम शुरू करवाए गए थे वह भी आज तक अधूरे पड़े हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार को जल्द से जल्द लाडवा में बाईपास, पिपली में आधुनिक बस स्टैंड व सडक़ों की हालत में सुधार करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाडवा-इंद्री मार्ग पर तीन किलोमीटर तक डिवाइडर न बनाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सरकार को वहां पर भी बनाना चाहिए।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/