फरीदाबाद। डीसीपी सेन्ट्रल पूजा वशिष्ठ के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-17 प्रभारी सुरेन्द्र सिंह व पुलिस चौकी सेक्टर-16 इंचार्ज विजयपाल के द्वारा अपनी टीम के साथ व्यक्ति, बच्चे और महिलाओं को नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जागरुक किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि जागरुकता अभियान के दौरान करीब 150/200 बच्चों, महिलाओं व नौजवानों को जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने बताया कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसकर किस प्रकार अपने भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। किशोरावस्था में नौजवान युवक शौकिया तौर पर नशा करना शुरू करते हैं परंतु धीरे-धीरे उन्हें इसकी लत पड़ जाती है जिसके पश्चात इसे छोड़ पाना उनके लिए बहुत मुश्किल कार्य हो जाता है।
नशा इंसान के स्वास्थ्य के ऊपर बहुत बुरा प्रभाव डालता है जिसकी वजह से उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां जकड़ लेती हैं और इंसान को अंदर से खोखला कर देती हैं। अगर आपके आसपास कोई व्यक्ति नशा बिकता है तो तुरंत पुलिस को टोल फ्री नंबर 9050891508 पर देकर समाज को नशा मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।