हरियाणा के रोहतक में स्थित महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (MDU) में 2023 -24 के शैक्षणिक सत्र के लिए 21 जून से विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं शुरू होंगी। प्रवेश की प्रक्रिया से सम्बंधित सभी पहलूओं पर मंथन करने और सुचारू रूप से परीक्षा संचालन के लिए डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के दौरान प्रो. सुरेंद्र कुमार ने प्रत्येक विभागाध्यक्ष को अपने अपने विभाग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी को सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग को कड़ाई से रोकने के आदेश दिए। जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थी को अपने साथ वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। किसी भी परीक्षार्थी को बगैर पहचान पत्र के प्रवेश परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा के दौरान होगी बायोमैट्रिक हाजिरी
डॉ. बीएस सिन्धु ने आगे कहा कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रवेश परीक्षा में वर्जित रहेगा। यदि परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी के पास मोबाइल फ़ोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाया जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए UMC दर्ज की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा में इंपर्सेनेशन के हालातों में पुलिस कार्यवाही करवाई की जाएगी और परीक्षा के समय बायोमैट्रिक हाजिरी भी होगी।
परीक्षा के बाद होगी प्रवेश के लिए काउंसिलिंग
MDU रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने परीक्षा के बाद प्रवेश काउंसिलिंग के दौरान विभागाध्यक्ष को पूर्णत: मेरिट लिस्ट पर प्रवेश सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही सीट मैट्रिक्स में आरक्षण भी सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान प्रवेश परीक्षा को लेकर सभी आयामों पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में विभिन्न संकायों के डीन, अधिकारीगण व विभागाध्यक्ष आदि मौजूद थे।
प्रवेश परीक्षा की तिथि और समय
- MA (अंग्रेजी ऑनर्स) पंच वर्षीय समेकित – 21 जून को प्रातः 10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक
- LLB (ऑनर्स) पंच वर्षीय समेकित – 21 जून को दोपहर 12:30 बजे से 1 बजकर 45 मिनट तक
- M.Com (ऑनर्स) पंच वर्षीय समेकित – 21 जून को अपराह्न 3 बजे से 4 बजे तक
- M.Sc (ऑनर्स गणित) पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम – 22 जून को प्रात: 10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक
- MFA (Painting) मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स एंड पेंटिंग पंच वर्षीय – 22 जून को दोपहर 12:30 से शाम 4 बजे तक
- MBA पंच वर्षीय समेकित, पंच वर्षीय MHMCT, चार वर्षीय BHMCT व चार वर्षीय BTTM – 22 जून को दोपहर 12:30 बजे से 1 बजकर 45 मिनट तक
- BCA (बैचलर ऑफ कंम्प्यूटर एप्लिकेशन) – 23 जून को प्रातः 10 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक
- MA (अर्थशास्त्र ऑनर्स) पंच वर्षीय समेकित – 23 जून को दोपहर 12:30 बजे से 1 बजकर 45 मिनट तक
- MA ऑनर्स लोक प्रशासन पंच वर्षीय पाठ्यक्रम – 23 जून को अपराह्न 3 बजे से 4 बजकर 15 मिनट तक