Palwal News : गुदराना गांव के सरकारी स्कूल में खेलते समय बच्चों में कहासुनी हो गई। जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुस कर हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपी हाथों में कुल्हाड़ी, डंडा व हथियारों से लैस होकर आए थे। कुल्हाड़ी लगने से गंभीर रुप से घायल दो लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मामले में पीड़ित पक्ष की ओर मिली शिकायत पर 11 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर में घुसकर बोला हमला
मुंडकटी थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार के अनुसार, गुदराना गांव निवासी जीतन ने दी शिकायत में कहा है कि गांव के ही सरकारी स्कूल में बच्चे खेल रहे थे। उसी दौरान खेल-खेल में बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया। पड़ोस के बच्चों ने उनके परिवार के बच्चों के साथ मारपीट कर दी। इसी बात को लेकर पड़ोसी समय सिंह, पुष्पेंद्र, राकेश, भेला, नोहवत, मनीष, योगेश, आकाश, धर्मेन्द्र, नरन व मनोज आदि अपने हाथों में तेजधार हथियार व लाठी-डंडे व अन्य हथियार लेकर उनके घर में घुस आए और परिवार के लोगों में हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें : Code of conduct : आचार संहिता लगने के बाद बैनर पोस्टर हटाने में जुटी नगरपालिका
हमले में उनके परिवार के विकास, महीपाल, सत्तो देवी व बीरो को गंभीर चोटें आई। आरोपी भेला ने सीधी कुल्हाङी विकास और महीपाल के सिर पर दे मारी, जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई है वे लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।
घायलों के बयान दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी
झगड़े में घायल दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ईलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे है, बयान दर्ज होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/