देश रोजाना, हथीन। शहर के फिरोजपुर राजपूत रोड पर अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कॉलोनियों को जिला नगर योजनाकार की टीम ने बुधवार को की। जिला नगर योजनाकार अनिल मालिक ,जूनियर इंजीनियर रामेश्वर दयाल एवं पटवारी तुमिल कुमार पर आधारित टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से जेसीबी की मदद से दोनों कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। अवैध रूप से की गई प्लाटिंग एवं बनाई गई डीपीसी आदि को तोड़फोड़ दिया। दोनों कॉलोनी लगभग छह एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही थीं। जिला नगर योजनाकार अनिल मलिक ने बताया कि इस संदर्भ में शिकायतें मिली थीं। कृषि क्षेत्र में बिना वैध स्वीकृति के प्लाटिंग की जा रही है। जोकि सरकारी नियमों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में पहले भी कथित प्रॉपर्टी डीलरों को चेतावनी दी गई थी कि वे अवैध रूप से कॉलोनी विकसित न करें। उन्होंने आम आदमी से भी अपील की है कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लाट आदि न लें। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस तरह का अभियान जारी रहेगा। जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा की गई अचानक कार्यवाही से कॉलोनी विकसित करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कम्प मच गया। जिला नगर योजना कार की टीम ने बिना किसी विरोध के बीच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि हथीन शहर के सभी रोड़ों ,नियंत्रित क्षेत्रों एवं अन्य स्थानों पर कृषि क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को डेवलप किया जा रहा है। कृषि क्षेत्र की भूमि को आवासीय क्षेत्र की बताकर तहसील में रजिस्ट्री भी कराई जा रही हैं। जिससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।
जिला योजनाकार की टीम ने पुलिस के सहयोग से दो अवैध कॉलोनी ध्वस्त की
- Advertisement -
- Advertisement -