Monday, September 9, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadमोर्चरी के जीर्णोद्धार में जनसुविधा का नहीं रखा ध्यान

मोर्चरी के जीर्णोद्धार में जनसुविधा का नहीं रखा ध्यान

Google News
Google News

- Advertisement -

शहर के बादशाह खान सिविल अस्पताल में पिछले दिनों मोर्चरी का जीर्णोद्वार किया गया है। लेकिन इस दौरान शौचालय के निर्माण पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण यहां आने वाले लोग परेशान होते हैं। हालांकि यहां शौचालय तो है, लेकिन उसे अन्य चीजों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे ताला बंद करके आम पब्लिक के इस्तेमाल से दूर रखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक मोर्चरी में पिछले दिनो जीणोद्धार का काम किया गया है। जिसमें यहां सीएसआर फंड के जरिये छह नए फ्रीज लगवाये गए हैं, जिसके कारण यहां फ्रीज की संख्या कुल 14 हो गई है। लेकिन छह नए और दो पुराने फ्रीज ही केवल चालू हैं। वहीं यहां डॉक्टर और पोस्टमार्टम वाले रूम में दो एसी लगाए गए हैं। मोर्चरी में टाइल्स लगा कर एम्बुलेंस और लोगों के लिए वैटिंग एरिया बना दिया गया। वहीं चिकित्सकों के लिए अलग से निकलने की व्यवस्था कर दी गई। लेकिन यहां बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी । जिसे सेवा वाहन के जरिये पूरा कर दिया गया। लेकिन यहां शौचालय की व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी।

लगावाई पानी टैंकी:

सेवा वाहन के संचालक समाज सेवी सतीश चौपड़ा ने बताया कि मोर्चरी के जीर्णोद्धार के बाद बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं थी । ऐसे में यहां छह सिमेंटेड तीन सीटर कुर्सियां उन्होंने लगाई हैं । इसके अलावा गर्मी को देखते हुए यहां चार पंखे लगवाये हैं। वहीं यहां गमले भी लगवाये हैं। ताकि हरियाली रह सके । इसी के साथ यहां एक वॉटर कूलर का प्रबंध मृतकों के परिजनों के लिए किया गया है। ताकि वह धूप, गर्मी में प्यास से परेशान न हों । पिछले दिनों लोगों की संख्या बढ़ने के साथ ही यहां पानी समाप्त हो गया था । ऐसे में यहां 500 लीटर की पानी की टंकी लगवाई है।जिससे पेयजल सप्लाई हो सके।  इसके साथ ही एक वॉशवैसिन भी लगवा दिया है। जिसमें करीब सात हजार रुपये का खर्च आया है।

शोचालय बंद :

मोर्चरी में मृतकों के परिजनों के लिए एक शौचालय तो बना है। लेकिन वह पूरी तरह से बंद है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को यहां से वहां भटकने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसा ही यहां एमआरआई / सीटीऔर दवा काउंटरों तथा पंजीकरण काउंटर पर आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों के संग होता है। शौचालय न होने के कारण लोग परेशान रहते हैं। मोर्चरी के निकट बने शौचालय को ताला लगाकर बंद कर रखा है, इसे कर्मी अपने इस्तेमाल में ले रहे हैं। इस पर ताला बंद करके रखते हैं । इसमें कपडे टंगे हुए थे और साफ सफाई का सामान रखा हुआ है। 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Rahul–America: टेक्सास में राहुल गांधी ने कहा, भारतीय राजनीति में प्रेम और सम्मान की कमी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul–America:) ने टेक्सास में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए भारतीय राजनीति में प्रेम, सम्मान, और विनम्रता की कमी पर जोर...

India-UAE: मोदी और शेख खालिद की मुलाकात में व्यापक चर्चा

धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अबू धाबी के वली अहद (युवराज) शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (India-UAE: )के साथ व्यापक...

Haryana Election: AAP ने कहा, कांग्रेस से गठबंधन न हुआ तो उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे

हरियाणा विधानसभा चुनावों(Haryana Election: ) के लिए नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आते ही कांग्रेस और आप के बीच संभावित गठबंधन पर स्थिति स्पष्ट...

Recent Comments