झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले में शुक्रवार को अलसुबह एक तेज़ रफ़्तार कैंटर ने तीन प्रवासी मजदूरों की जान ले ली। प्रवासी मजदूर काम की तलाश में अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो से झाड़ली पॉवर प्लांट जा रहे थे। गांव सिलानी के पास पहुंचे ही थे कि उसी दौरान यह हादसा हो गया। स्कॉर्पियो में यूपी के रहने वाले करीब एक दर्जन प्रवासी मजदूर थे। हादसे के बाद कैंटर चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस के द्वारा अभी उसकी गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है और एक गंभीर रूप से घायल है। घायल मजदूर को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
यूपी के रहने वाले थे तीनों मजदूर
हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का मुआयना किया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। जिसके बाद सूचना मिलने पर डीएसपी श्मशेर सिंह ने नागरिक अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की और हादसे के बारे में कुछ चश्मदीद प्रवासी मजदूरों से भी बातचीत की। मरने वालों की पहचान आफताब, जितेन्द्र व फिरोज के रूप में हुई है, जो कि यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे।
डीएसपी श्मशेर सिंह ने क्या कहा
डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में कुछ मजदूर फरूखनगर से झाड़ली एनटीसी पॉवर प्लांट की ओर जा रहे थे। जहां गांव सिलानी के पास ही पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार कैंटर ने गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही जान चली गई। फिलहाल कैंटर चालक फरार है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान आफताब, फिरोज, जितेन्द्र के रूप में हुई है जो की यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे। नागरिक अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।