Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAकूड़ा-करकट गिरने से लग रहा क्षेत्र की सुंदरता को ग्रहण, कारोबार भी...

कूड़ा-करकट गिरने से लग रहा क्षेत्र की सुंदरता को ग्रहण, कारोबार भी प्रभावित

Google News
Google News

- Advertisement -

लाडवा। जहां एक ओर केन्द्र व राज्य सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों रुपए लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर लाडवा-बाबैन मार्ग पर नगरपालिका की ओर से शहर का कूड़ा-करकट गिरवाने के कारण न केवल वहां के दुकानदार व आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ-साथ बदबू वाली जिंदगी में भी जीना पड़ रहा है।

दुकानदार सुखबीर सिंह, प्रिंस, सोनू, गुरमीत, आशीष, शमशेर, राकेश, कुलदीप, दर्शन लाल, ताराचंद, अनिल कुमार, ओमपाल, प्रदीप कुमार आदि ने कहा कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा प्रतिदिन यहां कूड़ा-करकट ज्यादा डलवाया जाता है और लगभग दो सप्ताह के बाद केवल दो डम्पर उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि नगरपालिका व सरकार की लापरवाही के कारण उन्हें नरकीय जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। उनकी दुकानों का कामकाज भी ठप्प हो चुका है। क्योंकि पूरा दिन कूड़े करकट के कारण न केवल क्षेत्र की सुंदरता को ग्रहण लग रहा है। बल्कि लोग बीमारियों से भी ग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय के बाद बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा और फिर और अधिक बदबू इस कूड़े करकट के कारण आएगी। सरकार व प्रशासन को जल्द से जल्द यहां से सारा कूड़ा करकट उठवाना चाहिए।

लाडवा-बाबैन मार्ग

सप्ताह में लगभग 150 टन डलता है कूड़ा

दुकानदारों का कहना है कि एक सप्ताह में लगभग 130 से 150 टन नगरपालिका के डंपरों द्वारा कूड़ा यहां पर डाल दिया जाता है। जब कि यहां से सप्ताह भर में मात्र 30 से 50 टन ही कूड़ा उठाया जाता है। जिसके कारण कूड़ा गिरता ज्यादा है और उठना काम है।

यह भी पढ़ें : ब्रह्मसरोवर तीर्थ में बिना रोक-टोक के भ्रमण कर रहे हैं गोवंश

सुगम स्वच्छता प्राइवेट लिमि. के पास है कूड़ा उठाने का ठेका

लाडवा नगरपालिका में सुपरवाइजर मोहित कुमार ने कहा कि सुगम स्वच्छता प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कूड़ा उठाने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई परेशानी नहीं आने दी जा रही है और समय पर कूड़ा करकट उठाया जा रहा है।

उच्च अधिकारियों को लिखा गया है पत्र: एमई

लाडवा नगरपालिका में कार्यरत एमई प्रवेश कौशिक ने कहा कि कंपनी द्वारा कूड़ा उठाने की गति धीरे चल रही है। जिसको लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिख दिया गया है और जल्द ही ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई बार ठेकेदार को बोला गया है कि वह तेज गति के साथ कूड़े के उत्थान का कार्य करें।

जल्द करवाएंगे समाधान : नगरपालिका प्रधान

लाडवा नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना ने कहा कि ठेकेदार व डंपर चालकों को कई बार आदेश दिये गए हैं कि वह कूड़ा उठाने के कार्य में तेजी लाएं अन्यथा उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही वहां से कूड़ा उठा लिया जाएगा और किसी भी दुकानदार आदि को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments