क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने चोरी करने वालेदो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अली हुसैन खेड़ी पुल के पास का रहने वाला है और आदित्य उर्फ कालूनेब सराय दिल्ली का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना बीपीटीपी के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में लैपटॉप ऊए छछ, चार्जर व माउस, दो फोन ,बड़ा स्पीकर, माइक छोटा स्पीकर, हेड फोन, तीन नेक बैंड, इयर बड्स, मोबाइल चार्जर, एक हतौड़ा बरामद किया गया हैं।
आरोपियों से थाना बीपीटीपी के एक अन्य चोरी के मामले को सुलझाया गया है। जिसमें आरोपियों से दो हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी नशे के आदि है। आरोपी अली हुसैन पर चोरी के मुकदमे दिल्ली और फरीदाबाद में दर्ज है। आरोपी अली हुसैन फरीदाबाद में चोरी की वारदात को आदित्य के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।