Wednesday, February 5, 2025
16.9 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaराहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, सजा पर लगी रोक

राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, सजा पर लगी रोक

Google News
Google News

- Advertisement -

कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए 4 अगस्त 2023 का दिन खुशियों भरा रहा क्योंकि मोदी सरनेम केस में गुजरात सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी उस मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी गई है।

सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता भी रद्द हो गई थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सुनाई गई सजा पर भी रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है तब तक दोष सिद्धि पर रोक लगी रहेगी। अब राहुल गांधी संसद में वापस जा पाएंगे और उम्मीद यही की जा रही है कि सोमवार से वह मॉनसून सत्र में भी हिस्सा ले लेंगे। राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद कांग्रेस ने कहा कि ये नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है सत्यमेव जयते जय हिंद।


सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को कोर्ट की तरफ से 15:15 मिनट का वक्त दिया गया था। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि अगर राहुल को 1 साल 11 महीने की सजा होती तो उन्हें बतौर सांसद अयोग्य नहीं करार दिया जाता। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई के दौरान यह कहा कि राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहना इस सजा के कारण प्रभावित हुआ है और इस सजा से वायनाड यानी कि जहां के राहुल गांधी सांसद है वहां के मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि निचली अदालत के जज द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया। अंतिम फैसला आने तक दोष सिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments