2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई चुनावी तैयारी को लेकर इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्ढ़ा, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्र चुनाव समिति के सभी नेता मौजूद रहेंगें। बीजेपी के सेंट्रल इलेक्शन कमिटी चुनावी रणनीति और फैसले लेने के लिए पार्टी की सबसे बड़ी कमेटी है हालांकि आमतौर पर चुनावी समिति की ये बैठक चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद होती है लेकिन इस बार बीजेपी कर्नाटक में मिली विधानसभा चुनावी हार के बाद ज्यादा एक्टिव मोड में है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है तो वहीं मध्य प्रदेश में भी पेंच फंस सकता है इसलिए पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति के अलावा कांग्रेस के चुनावी वादों को लेकर भी मंथन हो सकता है कांग्रेस ने जो कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता को गारंटी देने के वादे किए थे क्योंकि उनका वह फार्मूला काफी हद तक हिट साबित हुआ अब बीजेपी भी इसी जोड़-तोड़ में लगी है साथ ही उन सीटों पर भी फोकस रखने की बात होगी जहां बीजेपी काफी कमजोर स्थिति में है
प्रधानमंत्री की मौजूदगी में चुनाव समिति की बैठक—
- Advertisement -
- Advertisement -