बुधवार, नवम्बर 29, 2023
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमIndiaदलित माँ बेटे ने पहने अच्छे कपडे, कथित तौर पर खाई पिटाई

दलित माँ बेटे ने पहने अच्छे कपडे, कथित तौर पर खाई पिटाई

Google News
Google News

- Advertisement -

हम सभी देखते है जात बिरादरी आज कल कोई नहीं देखता लेकिन आज भी कई ऐसे गांव है जहा एक दलित परिवार की माँ बेटी के अच्छे कपडे पहनने से लोग नाराज हो गए जी गुजरात के बनासकांठा जिले के एक गांव में ऐसा ही हुआ जब वहां पर एक दलित व्यक्ति के अच्छे कपड़े पहनने और चश्मा लगाने से ऊंची जाति के कुछ लोग नाराज हो गए। कथित तौर पर उन लोगो ने उस व्यक्ति और उसका माँ पर हमला कर दिया। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस ने दी।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को देर रात यह घटना मोटा गांव में हुई। वर्तमान में पीड़ित और उसकी मां एक अस्पताल में  इलाज करा रहे है। आरोपियों द्वारा पीड़ित की मां पर भी हमला किया गया। उनका यह भी कहना था कि पीड़ित जिगर शेखालिया की शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिसमे लिखा है कि आरोपियों ने अच्छे कपडे और चश्मा लगाने की वजह से नाराज हो कर उनकी बेरहमी से मारा शिकायत में यह भी लिखा है कि जब पीड़ित मंगलवार की सुबह वह अपने घर के बहार खड़ा था तभी सात आरोपियों में से एक उसके पास आया और उसने पीड़ित को गाली देनी शुरू कर दी तभी उसने आरोपी ने पीड़ित को जान से मरने की धमकी भी दी उसने कहा कि “इन दिनों बहुत ऊंचा उड़ रहा हैं.”

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

ये किताबे बना सकती है आपको ट्रेडिंग का बादशाह

व्यापार का मतलब है किसी चीज को खरीदना और बेचना, आम भाषा में इसे ट्रेडिंग कहा जाता है। यह एक वित्तीय गतिविधि है जिसमें...

Haryana: कलयुग में नहीं देखा होगा ऐसा भात, विधवा बहन के घर दिया करोड़ों का शगुन

देश रोज़ाना: शादियों में लड़का या लड़की के मामा पक्ष से भात देने की रिवाज की जाती है। जिससे शादियों में खूब वाहवाही होती...

मदद करने से मिलने वाली खुशी का कोई मुकाबला नहीं

जब आप किसी व्यक्ति की मदद कर रहे होते हैं, तो आपको खुशी का अनुभव होता है। यह खुशी ही आपको स्वस्थ रखती है। इसी खुशी की बदौलत आपका दिमाग स्वस्थ रहता है, तो तन भी स्वस्थ महसूस करता है। यदि कोई व्यक्ति दयालु है,

Recent Comments