रविवार, दिसम्बर 3, 2023
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमIndiaबस हादसे में 25 लोगों की गई जान, टायर फटने के बाद...

बस हादसे में 25 लोगों की गई जान, टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराई बस

Google News
Google News

- Advertisement -

महाराष्ट्र। बुलढाणा जिले में शुक्रवार देर रात एक बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। नागपुर से पुणे जा रही एक बस कंट्रोल खोने से एक खम्बे से टकरा गई जिसके बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बस में आग लग गई। बस में करीब 34 लोग सवार थे, जिनमें करीब 25 लोगों की जलने से मौके पर ही जान चली गई। इनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। वही आठ लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई। हादसा शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा से सटे पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ।

डीजल टैंक के आग पकड़ने से फैली आग
बुलढाणा के एसपी सुनील कड़ासेन ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में बस चालक बच गया है। बस चालक ने बताया कि टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ जिससे बस में आग लग गई। बस के डीजल टैंक के आग पकड़ने के कारण आग और ज्यादा फैल गई। इस दौरान बस में करीब 34 लोग सवार थे। ज्यादातर लोगों की मौत जलने से हुई है। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है।

दरवाजा निचे आ जाने से बाहर नहीं निकल सके लोग
हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगो के मुताबिक, बस चालक ने बस पर से संतुलन खो दिया था। जिसके बाद बस पहले एक लोहे के खम्बे से टकराई। फिर रोड के बीच डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस के बाईं तरफ पलटने से कारण बस का दरवाज़ा नीचे आ गया। जिसके बाद लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। पुलिस के द्वारा बस से सभी शवों को बाहर निकल लिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि बस के पलटने से बस का डीजल टैंक फट गया जिससे सड़क पर डीजल फैल गया और बस में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी तरह से बस आग की चपेट में आ गई।

शवों का DNA कराया जाएगा
जिला कलेक्टर डॉ. एचपी तुम्मोड बस हादसे में घायल हुए लोगों से जिला अस्पताल मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस बस हादसे में करीब 25 लोगों को जान गंवानी पड़ी। फिलहाल शवों की पहचान की जा रही है। शवों की पहचान के लिए डीएनए की जांच कराई जाएगी जिसके बाद परिजनों को सौंप देंगे। इसके अलावा हादसे में घायल हुए भालेगांव के योगेश रामदास गवई ने बताया कि मैं विदर्भ ट्रेवल की एक बस में बैठा था। हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बस पलटने के तुरंत बाद बस में आग लग गई। हम तीन, चार लोग खिड़कियों के शीशे तोड़कर बस से बाहर आए। हमारे बाहर आते ही बस में धमाका हो गया। करीब 10 से 15 मिनट बाद फायर टीम ने आकर आग पर काबू पाया।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments