लोकसभा चुनावों (Loksabha Chunav) को लेकर सपा अपने उम्मीदवारों को लेकर असमंजस की स्थिति में बनी हुई है कभी किसी को टिकट दे देती है फिर कैंसिल कर देती है सपा (Samajwadi Party) ने कन्नौज सीट से कई बार उम्मीदवार बदले हैं लेकिन अब निष्कर्ष पर आ गई है कन्नौज लोकसभा सीट (Kannauj Lok Sabha seat) से सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद चुनाव मैदान में कदम रखने जा रहे है।
कन्नौज लोकसभा सीट से तेज प्रताप की जगह अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चुनाव लड़ने के संकेत सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने दिए है रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) ने कहा है कि अखिलेश यादव कन्नौज से ही चुनाव लड़ेंगे और 25 अप्रैल की दोपहर 12 बजे नामांकन करेंगे। दरसअल, समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट से पहले तेज प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित तो कर दिया था लेकिन कुछ कार्येकर्ता इसका विरोध कर रहे थे ऐसे में माना जा रहा था कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का टिकट कट सकता है और हुआ भी ऐसा ही। कयास लगाए जा रहे थे, कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ही खुद अपनी पुरानी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं इन चर्चाओं के बीच अब सपा महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कन्नौज से अखिलेश की उम्मीदवारी का सावर्जनिक तोर पर ऐलान भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : भारत तोड़ो की राजनीति तुरंत बंद करे कांग्रेस पार्टी : प्रमोद सावंत
अखिलेश बोले थे नामांकन के वक्त पता चल जाएगा
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से जब कन्नौज में अपना प्रत्याशी तय करने पर सवाल किए गए थे तब उन्होंने कहा था कि कन्नौज की जनता जो कहेगी, वो मैं करूंगा बाकि जो भी होगा ‘नामांकन के वक्त पता चल जाएगा’. ऐसे में अखिलेश ने कन्नौज से तेज प्रताप के नाम का ऐलान कर दिया था लेकिन सपा की लोकल यूनिट इस फैसले का विरोध कर रही थी और मांग कर रही थी कि इस बार खुद अखिलेश ही चुनाव में उतरें। ऐसे में अब सारी अटकलों पर फुल स्टॉप लगा दिया गया है और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम फाइनल हो गया है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/