यमुना एक्सप्रेस वे पर देर रात दो बसें आपस में टकरा गर्इं, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन सवारियां घायल हो गर्इं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ।
जानकारी के अनुसार, आगरा से नोएडा जा रही वोल्वो बस संख्या यूपी 81 सीटी 8892 यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान गोंडा से दिल्ली जा रही बस संख्या यूपी 22 एटी 3152 ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बसों में फंसे घायलों को निकाला और इलाज के लिए सीएचसी नौहझील पहुंचाया।