Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaभाजपा की करनी और कथनी में अंतर : राव दानसिंह

भाजपा की करनी और कथनी में अंतर : राव दानसिंह

Google News
Google News

- Advertisement -

भाजपा ने हमेशा झूठ की राजनीति की है। इनकी करनी और कथनी में भारी अंतर है। लोगों को झूठे सपने दिखा कर इन्होंने सत्ता तो हासिल कर ली परंतु सत्ता में आने के बाद ही अपने वायदे को भूल गए। राव दानसिंह हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत गांव खायरा, खातोद , पहाड़वास, निंबेहड़ा , बुडिन , बलायचा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। ग्रामीणों ने विधायक राव दानसिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया।

राव दानसिंह ने कहा कि आज प्रदेश सरकार से हर वर्ग के लोग दुखी और परेशान है । गांव के अंदर जाते हैं तो लोगों के अनेकों समस्याओं के बारे में पता चल रहा है । लोगों के लिए परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी का जंजाल बने हुए है , इनको बनवाने के लिए लोगों को धक्के खाने पड़ रहे है । फैमिली आईडी के अंदर अनेक खामियां हैं जिस कारण से बहुत से पात्र लोगों को बुढ़ापा पेंशन सहित अनेक सुविधाओं से वंचित होना पड़ा है ।

कुछ लोगों की फैमिली आईडी भी नहीं बन पा रही हैं जिस कारण से बीमार लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि फसल बीमा के नाम पर प्राइवेट कंपनियों के द्वारा बहुत बड़ा फ्रॉड किया गया है। लोगों से बीमा शुल्क तो वसूल कर लिया परंतु 3 सालों से उन्हें मुआवजा तक नहीं मिल पाया है। लोग समस्याओं के लिए अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक चक्कर काट चुके परंतु उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण लोगों ने इसे सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है।

आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है , आए दिन लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे है । गांवों में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। प्रतिदिन कांग्रेस मजबूत होती जा रही है। कांग्रेस के सत्ता में आने से लोगों की परेशनियों का प्राथमिकता से समाधान करेंगे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Haryana News:राजनाथ सिंह आज ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सिरसा

रक्षा मंत्री (Haryana News:)राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना...

srinagar-freezes:श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -7 डिग्री, डल झील जमी

सोमवार को(srinagar-freezes:) कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर के चलते डल झील की सतह जम गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर में...

Palwal News:हसनपुर के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का निधन

हसनपुर(Palwal News:) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे...

Recent Comments