प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक(ED ACTION:) वेबसाइट के खिलाफ धन शोधन के एक मामले में करीब 219 करोड़ रुपये की और संपत्ति कुर्क की है। यह वेबसाइट आईपीएल क्रिकेट मैचों के अवैध प्रसारण और लोकसभा चुनाव परिणामों पर ऑनलाइन सट्टेबाजी में कथित रूप से शामिल थी। एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक (ED ACTION:)बयान में कहा गया है कि ‘फेयरप्ले’ नामक पोर्टल के खिलाफ मामले में 22 नवंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किया गया था। इस आदेश के तहत अजमेर (राजस्थान), कच्छ (गुजरात), दमन, ठाणे और मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थित भूखंडों, फ्लैट और वाणिज्यिक गोदामों जैसी अचल संपत्तियों और ‘‘डीमैट खाता होल्डिंग’’ को कुर्क किया गया।
केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि फेयरप्ले पोर्टल क्रिकेट/आईपीएल मैचों के अवैध प्रसारण और लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों सहित विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल था। ईडी ने बताया कि कुर्क की गई इन संपत्तियों का कुल मूल्य 219.66 करोड़ रुपये है। एजेंसी ने इस मामले में पहले भी 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं, जिससे अब तक कुल कुर्क की गई संपत्ति 331 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।
धन शोधन का यह मामला मुंबई पुलिस अपराध प्रकोष्ठ की प्राथमिकी से संबंधित है, जो ‘वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ की शिकायत पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व के नुकसान के आरोप में ‘फेयरप्ले स्पोर्ट एलएलसी’ और अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया था।